मंजूरी के बाद भी नहीं बनी बोईदा की सड़क- भारत संपर्क
मंजूरी के बाद भी नहीं बनी बोईदा की सड़क
कोरबा। ग्राम पंचायत बोईदा के नायकपारा की खराब सड़क के कारण बारिश में आवाजाही में परेशानी होगी। ग्रामीणों ने बताया कि साल 2000 में डब्ल्यूबीएम सड़क का निर्माण कराने की मंजूरी मिली थी। मगर अब तक सड़क नहीं बन पाई। बारिश में सबसे अधिक परेशानी होती है। बोइदा की खराब सड़क पर ही ट्रैक्टर पलटने की घटना हो चुकी है। लेकिन अब तक सड़क का नए सिरे से निर्माण कराने ध्यान नहीं दिया गया है।