राफा में इजराइली अटैक पर चुप हैं बॉलीवुड सितारे? भड़कीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस,… – भारत संपर्क

0
राफा में इजराइली अटैक पर चुप हैं बॉलीवुड सितारे? भड़कीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस, क्या है सच्चाई

समांथा रुथ प्रभु, सहीफा जब्बार खटक और स्वरा भास्कर

फिलिस्तीन में गाजा के दक्षिणी शहर राफा के इलाके में शरणार्थी कैंप पर इजराइल ने बमबारी की, जिसमें करीब 45 लोगों की मौत हो गई. इनमें अधिकतर बच्चे और महिलाए थीं. इस हमले के बाद एक बार फिर दुनियाभर में इजराइल के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा है. कई देशों ने इस हमले की निंदा की है. पाकिस्तान में भी लोग इस हमले से गुस्से में हैं. माहिरा खान और मावरा हुसैन जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर हमले को लेकर गुस्सा ज़ाहिर किया है. इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहीफा जब्बार खटक ने फिलिस्तीन में इजराइली हमले में हो रही मौतों पर बॉलीवुड सितारों की चुप्पी पर तंज़ कसा है.

बेटी और भूल जैसे हिट ड्रामे में नज़र आने वाली सहीफा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के फिल्मी सितारों की चुप्पी की आलोचना की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, “पश्चिम में हर कोई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ और इंफ्लुएंसर्स को ब्लॉक कर रहा है, हम बॉलीवुड को लेकर क्या कर रहे हैं? हमारा पड़ोसी देश, जहां हम काम करने को बेताब रहते हैं और इंटरव्यूज़ में जिनके बारे में हम खूब बात करते हैं. उनमें से किसी ने भी जारी नरसंहार पर कुछ नहीं कहा है.”

सहीफा आगे लिखती हैं, “कृपया उन्हें बर्थडे पर मुबारकबाद देना बंद करें और उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ना बंद करें. उनकी सरकार ने हमें उनके लिए काम करने से बैन कर दिया है.” वो आगे लिखती हैं कि वैसे भी उन्होंने हमें अच्छे रोल कम ही ऑफर किए हैं.

ये भी पढ़ें

Saheefa

सहीफा की इंस्टा स्टोरी

गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में बताया है कि अब तक इजराइली हमले में करीब 36 हज़ार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. गाज़ा में हर तरफ तबाही के बाद अब इजराइल ने राफा में हमले शुरू किए हैं. हाल में इजराइल ने राफा के एक शरणार्थी कैंप पर हमला किया, जिसमें 45 लोगों की मौत हो गई.

क्या सच में चुप हैं बॉलीवुड सितारें?

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा है. पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के हमले में सैकड़ों इजराइली मारे गए थे. इसके बाद से इजराइल लगातार फिलिस्तीन के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. 7 अक्टूबर के हमले के बाद दुनियाभर में हमास के खिलाफ आवाज़ उठाई गई थी. उसके बाद से इजराइली कार्रवाई पर भी दुनियाभर के कई सेलिब्रिटी मुखरता से बोलते रहे हैं.

Sam

समांथा की इंस्टा स्टोरी

बॉलीवुड के भी कई सितारे हैं जो लगातार इजराइली कार्रवाई के खिलाफ बोलते रहे हैं. फिलिस्तीन पर हमले के खिलाफ लगातार बोलने वालों में ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर, अली फजल, सोनम कपूर, अली फजल जैसे कई नाम शामिल हैं. राफा पर हालिया अटैक की भी कई सितारों ने निंदा की. इनमें समांथा रुथ प्रभु, स्वरा भास्कर, दीया मिर्जा, गौहर खान, अली गोनी, फातिमा सना शेख, राधिका आप्टे, नकुल मेहता और दिलकर सलमान जैसे फिल्मी कलाकार शामिल हैं.

Swa

स्वरा की इंस्टा स्टोरी

हालांकि जहां एक तरफ कई सितारे खुलकर बेगुनाहों की मौत पर सवाल उठा रहे हैं और इजराइल के एक्शन की निंदा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के ए लिस्टर्स यानी टॉप एक्टर्स इन मामलों पर कुछ भी बोलने से बचते रहे हैं. बड़े सितारों ने हमले पर अब तक कुछ नहीं कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ के लिए नए अवसरों का द्वार, मुख्यमंत्री श्री साय…- भारत संपर्क| Viral: बच्चे को ट्रेन में मिला मां जैसा प्यार, वीडियो देखकर आपका भी बन जाएगा दिन| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृतक राम कुमार हरमा का शव मुंबई से…- भारत संपर्क| परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होना PR स्टंट था? अक्षय कुमार ने खुद बता दिया… – भारत संपर्क| Redmi Note 14 SE 5G से Moto G86 तक, अगले हफ्ते बाजार में तहलका मचाने आ रहे ये 3… – भारत संपर्क