IPL 2025 के बीच बम धमाके की धमकी, KKR vs CSK के दौरान मचा हड़कंप – भारत संपर्क

0
IPL 2025 के बीच बम धमाके की धमकी, KKR vs CSK के दौरान मचा हड़कंप – भारत संपर्क

कोलकाता-चेन्नई मैच के दौरान ये धमकी भरा ईमेल आया.Image Credit source: PTI
भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ी टेंशन के बाद से ही देश भर में अलर्ट है. सुरक्षा व्यवस्था पहले से भी ज्यादा चौक-चौबंद की जा ही है. लगातार बदलते घटनाक्रम के बीच एक धमकी भरे ईमेल ने कोलकाता में हड़कंप मचा दिया. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आईपीएल 2025 के एक मैच के दौरान बम धमाके की धमकी ने प्रशासन को सकते में ला दिया. ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान बंगाल क्रिकेट संघ को ये धमकी भरा ईमेल मिला था.
बुधवार 7 मई की शाम ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले पहले एक अज्ञात ईमेल CAB के आधिकारिक ईमेल आईडी पर आया. एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने मीडिया को बताया कि मैच से पहले ये ईमेल मिला, जिसके बाद कोलकाता पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद से ही पुलिस ने पूरे ईडन गार्डन्स स्टेडियम के बाहर सुरक्षा को पहले से भी ज्यादा बढ़ा दिया. पुलिस ने इस ईमेल की जांच भी शुरू कर दी है. हालांकि, ये मैच बिना किसी परेशानी के सफलतापूर्वक आयोजित हुआ.

(खबर अपडेट हो रही है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …