बोनस ने लाया बाजार में उत्साह, कपड़ा ऑटोमोबाइल और बर्तन…- भारत संपर्क
बोनस ने लाया बाजार में उत्साह, कपड़ा ऑटोमोबाइल और बर्तन बाजार में बहार
कोरबा। त्योहारों का मौसम शुरू होते ही बाजारों में रौनक बढऩे लगी है। करवाचौथ से धनतेरस तक कोरबा के सराफा, ऑटोमोबाइल, कपड़ा और बर्तन बाजार में इस बार शानदार कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। व्यापारियों का मानना है कि इस साल कोरोना के बाद पहली बार लोगों में खरीदारी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसके चलते बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ रही है। इस उत्साह में एसईसीएल, एनटीपीसी और रेलवे के कर्मचारियों को मिले करोड़ों रुपये के बोनस का भी बड़ा योगदान माना जा रहा है।