BORDER 2 FEES: सनी देओल ने मेकर्स की खाली कर दी जेब! वरुण धवन-दिलजीत दोसांझ को… – भारत संपर्क

0
BORDER 2 FEES: सनी देओल ने मेकर्स की खाली कर दी जेब! वरुण धवन-दिलजीत दोसांझ को… – भारत संपर्क
BORDER 2 FEES: सनी देओल ने मेकर्स की खाली कर दी जेब! वरुण धवन-दिलजीत दोसांझ को मिले बस इतने पैसे!

बॉर्डर 2 के लिए कितनी फीस वसूली?Image Credit source: AI, Social Media

सनी देओल को लेकर इस वक्त माहौल सेट है. वो फिलहाल देहरादून में हैं और BORDER 2 की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में ‘जाट’ रिलीज हुई थी, जिसका बजट 200 करोड़ रुपये था. लेकिन फिल्म सिर्फ 100 करोड़ ही कमा पाई और पिट गई. इस साल उनकी दो फिल्में आने वाली हैं, जिसमें ‘लाहौर 1947’ और ‘सफर’ शामिल हैं. हाल ही में खबर आई थी कि लाहौर 1947 को लेकर मामला फंसा हुआ है. लेकिन जो फिल्म उनके लिए बड़ी हिट साबित होगी, वो है- ‘बॉर्डर’ का दूसरा पार्ट. फिल्म के लिए कौन कितनी फीस ले रहा? जानिए.

फिल्म में सनी देओल के अलावा दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं. इस बार सनी देओल के अलावा पूरी टीम नई है. हालांकि, ऐसी भी चर्चा है कि पुरानी वाली टीम के साथ भी एक सीन सेट किया गया है. लेकिन सनी देओल ने तो मेकर्स की जेब खाली कर दी.

सनी देओल को कितनी फीस मिली?

सनी देओल की इस साल एक फिल्म आ चुकी है. गोपीचंद मालिनेनी की पिक्चर के लिए सनी देओल को 50 करोड़ फीस मिली थी, जो ‘गदर 2’ से ज्यादा थी. इसी बीच उनकी ‘बॉर्डर 2’ की फीस को लेकर भी अपडेट मिला है. एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी पाजी को फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये मिले हैं. इसके अलावा प्रॉफिट शेयरिंग भी शामिल है.

वहीं उनके साथ फिल्म में वरुण धवन भी होंगे. दरअसल वो पिक्चर में परमवीर चक्र पुरस्कार विनर मेजर होशियार सिंह दहिया का रोल निभाएंगे. फिल्म के लिए लंबे वक्त से शूटिंग कर रहे हैं. वो सनी देओल से भी पहले से फिल्म का काम कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पिक्चर के लिए 8-10 करोड़ वसूले हैं.

दिलजीत भी इतनी रकम ले गए!

सनी देओल की फिल्म में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ भी दिखेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, वो परमवीर चक्र अवॉर्ड विनर फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह के रोल में होंगे. दिलजीत ने इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर का रोल निभाने के लिए 4-5 करोड़ फीस ली है. वहीं अहान शेट्टी को भी अच्छी खासी रकम मिली है. बीते दिनों फिल्म के लिए तैयारी करते दिखे थे. इसके अलावा परमवीर चीमा को 50-80 लाख रुपये तक मिले हैं. हालांकि, इस फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. उसकी वजह है कि गदर 2 को मिला रिस्पॉन्स. ऐसी उम्मीद है कि वैसा ही जादू बॉर्डर 2 भी चलाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: देसी जुगाड़ का जलवा; पुराने सोफा कवर से बनाई जबरदस्त ड्रेस, लोग बोले- ‘वर्साचे…| ऐसी मां ऐसी भी! 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, फिर अस्पताल में छोड़कर भाग गई… – भारत संपर्क| Current Affairs News: सैयारा फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं? ऐसे ही सवालों का जवाब…| पहले ऑफर की फिल्म, फिर निकाला…अनुपम खेर को ऐसे मिली थी महेश भट्ट की सारांश – भारत संपर्क| कांग्रेस नेताओं ने कटघोरा में किया चक्काजाम, ईडी और भाजपा…- भारत संपर्क