Boult Z40 Ultra: प्रीमियम डिजाइन और AI फीचर, 100 घंटे तक नॉन स्टॉप बजेंगे ये… – भारत संपर्क

0
Boult Z40 Ultra: प्रीमियम डिजाइन और AI फीचर, 100 घंटे तक नॉन स्टॉप बजेंगे ये… – भारत संपर्क
Boult Z40 Ultra: प्रीमियम डिजाइन और AI फीचर, 100 घंटे तक नॉन-स्टॉप बजेंगे ये ईयरबड्स

Boult Z40 Ultra EarbudsImage Credit source: Boult

Earbuds Under 2000: दिग्गज वियरेबल टेक ब्रांड बोल्ट ने इंडिया में नए Z40 Ultra ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. ट्रू वायरलेस साउंड (TWS) के साथ आने वाले ये काफी शानदार ईयरबड्स हैं. बोल्ट ने इन्हें काफी अट्रैक्टिव और प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया है. इसके अलावा आपको 100 घंटे का प्लेटाइम और फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है. इतना ही नहीं इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड फीचर्स भी मिलेंगे. इन सब खूबियों के साथ Z40 Ultra ईयरबड्स आपको 2,000 रुपये से भी कम कीमत में मिलेंगे.

बोल्ट ने नए ईयरबड्स को Z40 ईयरबड्स की अगली पीढ़ी के तौर पर लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि Z40 के लॉन्च के बाद से इसकी 12 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. एआई पावर से लैस Z40 Ultra TWS को फास्ट चार्जिंग, शानदार साउंड क्वालिटी, बेहतरीन टच कंट्रोल और आरामदायक इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें

Boult Z40 Ultra: फीचर्स

Z40 Ultra ईयरबड्स के साथ ऑडियो में भी आपको AI टेक्नोलॉजी का फायदा मिलेगा. इसके ट्रू वायरलेस साउंड (TWS) फीचर को और बेहतर किया गया है. इसमें 32 dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन, 100 घंटे का प्लेटाइम, डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी और सॉनिक कोर डायनमिक जैसी खूबियां मिलेंगी.

BOULT के को-फाउंडर और सीईओ, वरुण गुप्ता ने लॉन्च के दौरान कहा, “BOULT Z40 Ultra सिर्फ TWS ईयरबड्स का एक और सेट नहीं है, यह शानदार एडवेंचर देता है जो आपके ऑडियो, स्टाइल और गेमिंग की काबिलियत को बढ़ाता है. बेरोकटोक ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए Z40 Ultra में मॉडर्न AI-ऑडियो तकनीक शामिल है.”

Boult Z40 Ultra: कीमत

100 घंटे का प्लेटाइम आपको नॉन-स्टॉप म्यूजिक सुनने की आजादी देता है. वीडियो गेमर्स और म्यूजिक के शौकीन लोगों के लिए बोल्ट के नए ईयरबड्स बढ़िया चॉइस हो सकते हैं. Z40 Ultra ईयरबड्स की कीमत 1,999 रुपये है. आप इन्हें फ्लिपकार्ट, अमेजन और बोल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

कनेक्ट करें दो डिवाइस

प्रीमियम डिजाइन से लैस बोल्ट के नए ईयरबड्स में तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे. इनमें ब्लैक, बेज और मैटेलिक कलर ऑप्शन शामिल हैं. Z40 Ultra ईयरबड्स IPX5 वाटर रेसिस्टेंस के साथ आते हैं, यानी पानी लगने पर भी ये ईयरबड्स दिक्कत नहीं करेंगे.

डुअल-डिवाइस टेक्नोलॉजी के साथ आप इन ईयरबड्स को एक साथ दो डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. एक टैप करके दोनों डिवाइस के बीच ईयरबड्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्कैमर्स की वाट लगा देगी ‘दादी’ स्कैम करने वालों को सबक सिखाने का नया तरीका – भारत संपर्क| सैफ अली खान के ‘बेटे’ का Pushpa 2 में भयंकर लुक! फिल्म में इस एक्ट्रेस की मौत से… – भारत संपर्क| युवाओं में बढ़ता विश्वास बस्तर ओलंपिक बना खास – भारत संपर्क न्यूज़ …| प्लॉट की रखवाली कर रहे किसान की तार से गला घोंटकर ले ली जान,…- भारत संपर्क| छतरपुर: मीटिंग में किस बात पर हंसे अधिकारी कि ADM ने थमा दिया नोटिस? – भारत संपर्क