निस्तारी के रास्ते पर अवैध रूप से बनाए गए बाउंड्री वाल को…- भारत संपर्क

मसानगंज सरजू बगीचा में मंगलवार को निगम ने निस्तारी के रास्ते पर बनाया गया अवैध बाउंड्रीवॉल ढहा दिया। कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची अतिक्रमण निवारण शाखा की टीम के साथ पहले तो बाउंड्री बनाने वाले विवाद करने लगे। आधे घंटे तक निगम कर्मियों को उन्होंने काम नहीं करने दिया। आखिर में निगम अधिकारियों की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, तब जाकर जेसीबी से अवैध बाउंड्रीवॉल तोड़ा जा सका।

कुछ समय पहले क्षेत्र वासियों ने यहां निस्तारी की जमीन पर बाउंड्री खड़ी करके रास्ता रोकने की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की थी। कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम की टीम मंगलवार को सरजू बगीचा में सांईकृपा हॉस्पिटल के पास गोविंद प्रसाद तिवारी द्वारा बंद किए गए रास्ते को खुलवाने पहुंची। टीम अपनी कार्रवाई कर रही थी, तभी निस्तारी की जमीन से लगे भूमि स्वामी ने विवाद शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे बाद भी जब उसने कार्रवाई नहीं करने दी, तो टीम ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें और आसपास के लोगों को समझाया, तब कहीं जाकर बाउंड्री तोड़ा जा सका।
error: Content is protected !!