रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क

विपराज निगम ने 3 मैचों में लिए हैं 3 विकेट (Photo: PTI)
IPL 2025 में कई नए चेहरे अपनी छाप छोड़ते दिख रहे हैं. और, उन्हीं में से एक नाम विपराज निगम का भी है. 20 साल के विपराज, IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है. दिल्ली फ्रेंचाइजी ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 50 लाख रुपये में विपराज को खरीदा था. उत्तर प्रदेश से आने वाले विपराज स्पिन ऑलराउंडर हैं और इन दिनों IPL में अपने परफॉर्मेन्स को लेकर सुर्खियों में हैं. खासकर उनके लेग स्पिन की जमकर चर्चा हो रही है. क्रिकबज से बातचीत में उन्होंने लेगस्पिन के मामले में अपने गुरु का जिक्र किया. विपराज ने जिससे लेग स्पिन सीखी है, वो रेप का आरोपी रह चुका है.
रेप के आरोपी से सीखी गेंदबाजी
विपराज निगम ने क्रिकबज से बातचीत में अपने जिस गुरु का जिक्र किया है, वो पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर यासिर शाह हैं. साल 2022 में यासिर शाह को इस्लामाबाद में 14 साल की लड़की से रेप के मामले में आरोपी बनाया गया था. हालांकि बाद में उनका नाम FIR से हटा दिया गया था. अब सवाल ये है कि क्या विपराज, यासिर शाह से लेगस्पिन सीखने पाकिस्तान गए थे. जी नहीं. उन्होंने उनसे लेग स्पिन की कला सीखी जरूर, मगर उनके वीडियो देखकर.
यासिर शाह को शुरू से किया फॉलो
विपराज ने क्रिकबज को बताया कि जिस तरह से यासिर शाह लेग स्पिन कराते थे, मैंने भी उसी तरह से गेंदबाजी शुरू की है. शुरुआत से ही यासिर शाह इकलौते लेग स्पिनर रहे हैं, जिन्हें मैंने देखा है और फॉलो किया है. मैंने सोचा मुझे भी उनकी तरह बॉलिंग करनी चाहिए. मुझे लगा कुछ चीजें हैं, जो मैं उनसे सीख सकता हूं.
ये भी पढ़ें
IPL 2025 में विपराज का प्रदर्शन
अब IPL 2025 में विपराज निगम ने अब तक किया क्या है वो जान लीजिए. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया और दिल्ली कैपिटल्स के लिए एडम मार्करम का एक बड़ा विकेट लेने का अलावा उन्होंने 14 गेंदों पर 39 रन की तूफानी पारी भी खेली. SRH के खिलाफ दूसरे मैच में विपराज निगम कुछ खास नहीं कर सके. मगर CSK के खिलाफ एक बार फिर से उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. विपराज निगम ने इस बार 4 ओवर में 27 रन देकर डेवन कॉनवे और शिवम दुबे के 2 बड़े विकेट लिए, जिसने CSK को बैकफुट पर धकेलने का काम किया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.