लड़के ने 7 पिल्लों को जिंदा जलाया, Video बनाकर वॉट्सऐप पर किया वायरल

0
लड़के ने 7 पिल्लों को जिंदा जलाया, Video बनाकर वॉट्सऐप पर किया वायरल
लड़के ने 7 पिल्लों को जिंदा जलाया, Video बनाकर वॉट्सऐप पर किया वायरल

बच्चे ने पिल्लों को जिंदा जलाया (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Pexels

एक बेहद चौंकाने वाली घटना में 14 साल के बच्चे ने कई पिल्लों को एक-एक करके भट्टी में फेंककर जिंदा जला दिया. इतना ही नहीं, लड़के ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसे बाद में उसने दोस्तों को वॉट्सऐप पर भेज दिया. जानवरों के साथ क्रूरता का यह घिनौना कृत्य ब्राजील में हुआ, जिसके बारे में जानकर हर कोई दंग रह गया है.

डेलीमेल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, लड़के ने जो वीडियो फिल्माया है उसमें वह दरवाजा खोलकर जलती हुई भट्टी की ओर बढ़ते हुए नजर आता है. इसके बाद बैग से कई पिल्लों को एक-एक कर बाहर निकालता है. दिल दहला देने वाले वीडियो में लड़का कम से कम सात पिल्लों को गिनता हुआ नजर आता है. इसके बाद जानवरों की चीखों के बीच एक-एक कर उन्हें आग में फेंकता हुआ दिखाई देता है.

यह घटना साउथ ब्राजील के सैंटा कटरीना स्टेट के विडाल रामोस शहर में हुई. रिपोर्ट के अनुसार, लड़के ने अपनी घिनौनी करतूत का वीडियो बनाकर अपने दोस्तों को वॉट्सऐप पर भेजा था. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि 17 अक्तूबर को जब घटना का वीडियो वायरल हुआ, तो सैंटा कैटरीना पुलिस हरकत में आई और एक यूनिट को लड़के के घर भेजा गया. सीएनएन से बातचीत में पुलिस अधिकारी आर्मो सेनेम ने कहा, चूंकि वीडियो पहले का है, इसलिए घटना का कोई सबूत नहीं है. लेकिन सिविल पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है.

हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि पिल्लों को बेरहमी से मारने के पीछे का फैसला लड़के ने खुद लिया था या फिर उसे ऐसा करने के लिए उकसाया गया था. पुलिस ने कहा कि लड़का नाबालिग है, इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता और न ही उस पर आरोप लगाए जा सकते हैं. लेकिन बाल एवं किशोर कानून के तहत उसे खिलाफ सामाजिक शैक्षणिक कार्रवाई की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोश… – भारत संपर्क| जीजा का इंतकाम! युवक ने साली से किया था रेप, घर बुलाकर काटा आरोपी का…| धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क| कर्जदारों को लोन जमा करने धमका रहे थे कर्मी, दीपका और बालको…- भारत संपर्क