स्कूल में फेल होने पर खुश हुआ लड़का, बताई इसकी वजह तो लोगों को याद आई थ्री इडियट्स…

0
स्कूल में फेल होने पर खुश हुआ लड़का, बताई इसकी वजह तो लोगों को याद आई थ्री इडियट्स…
स्कूल में फेल होने पर खुश हुआ लड़का, बताई इसकी वजह तो लोगों को याद आई थ्री इडियट्स मूवी

फेल होने के बाद खुश हुआ लड़का Image Credit source: X

सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियोज का अपना एक अलग ही क्रेज है. इन वीडियोज को लोगों द्वारा सिर्फ देखा नहीं जाता बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ लोग शेयर भी करते हैं. ये वीडियोज ऐसे होते हैं जो हमारे मूड को एकदम फ्रेश कर देते हैं और वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें अपने बचपन की याद आ जाती है. ऐसा ही कुछ इन दिनों सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपको भी थ्री इडियट्स मूवी याद आ जाएगी.

आप सभी ने थ्री इडियट्स मूवी का ये डायलॉग तो जरूर सुना होगा कि दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है, लेकिन दोस्त फर्स्ट आ जाए तो ज्यादा दुख होता है…इसके उलट एक बच्चे ने ऐसा कहा कि अगर हम फेल हो जाए तो दुख होता है और साथ में हमारा दोस्त भी फेल हो जाए तो हमारा दुख एकदम खत्म हो जाता है. बच्चे की इसी लाइन के कारण उसका ये वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा कहता है कि टेंशन वाली बात यह है कि मिड-टर्म वाले पेपर में मैं फेल हो गया यार और मेरे साथ लुलेन भी फेल हो गया है…यार क्या करें. इसके बाद लड़का कहता है कि पहले तो मुझे टेंशन था यार, लेकिन अब ये टेंशन कम हो गया है, आपको पता है क्यों कम हो गया है…ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों भी फेल हो गया और इससे मेरा टेंशन एकदम खत्म हो गया है. ये वीडियो कहां का है, फिलहाल इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है, लेकिन लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो को एक्स पर @harshch20442964 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 1.65 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस बच्चे ने कहा तो सही है कि अगर दोस्त साथ में फेल हो जाए तो दुख एकदम खत्म हो जाता है. ‘ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ हम फेल हुए तो दुख होता है पर हमारे साथ और फेल हो तो दिल को सुकून मिलता है.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क| ग्वालियर में देश का पहला जियो साइंस म्यूजियम, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने क… – भारत संपर्क