खाना नहीं निकालने पर प्रेमी ने प्रेमिका को दिया धक्का,…- भारत संपर्क

युवती की मौत के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके ही प्रेमी को गिरफ्तार किया है । केंवट पारा पचरी घाट में रहने वाली 23 साल की निधि केंवट उर्फ बिट्टू पिछले चार-पांच सालों से अपने प्रेमी शत्रुघ्न पटेल उर्फ बप्पी के साथ यादव मोहल्ला मंगला में किराए के मकान में बिना विवाह के साथ-साथ रह रही थी। दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। सोमवार रात को भी खाना निकालने की बात पर दोनों में झगड़ा हुआ तो गुस्से में शत्रुघ्न ने निधि को धक्का मार दिया, जिससे उसका सर दरवाजे के नुकीले हिस्से से जा टकराया और इस वजह से उसकी मौत हो गई।

निधि के सर से खून निकलने लगा तो शत्रुघ्न ने उसे बिस्तर पर लेट आया लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई निधि की मौत से घबराया शत्रुघ्न भाग गया लेकिन सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर शत्रुघ्न को गिरफ्तार कर लिया। आसपास के लोगों ने बताया कि शत्रुघ्न और निधि अवैध रूप से चखना सेंटर चलाते थे और पूरे क्षेत्र में उनका आतंक था। दोनों से पूरे मोहल्ले वाले खौफ खाते थे, इसलिए इस घटना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। दोनों ही शराब पीने के आदि थे और घटना के वक्त भी दोनों ने शराब पी रखी थी।
error: Content is protected !!