BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…


BPSC 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख में बदलावImage Credit source: BPSC Official Website
बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी (BPSC) ने एक बार फिर अपनी 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा की तारीखों में संशोधन किया है. आयोग की ओर से जारी ताजा नोटिफिकेशन के मुताबिक, बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा अब 10 सितंबर की जगह 13 सितंबर को होगी. वहीं, सहायक शाखा अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव हुआ है. ये परीक्षा पहले 13 सितंबर को होने वाली थी, लेकिन अब 10 सितंबर को होगी.
आयोग ने परीक्षा की तारीखों में बदलाव के लिए प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया है और अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वो अपनी तैयारी को नए बदले हुए डेट के अनुसार ही समायोजित करें. बीपीएससी के मुताबिक, प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी, जिसमें एक सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र होगा. यह प्रश्नपत्र 150 अंकों का होगा और इसकी अवधि दो घंटे होगी.
बीपीएससी 71वीं भर्ती परीक्षा के लिए आयोग को बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं. आयोग के मुताबिक, कुल 4.70 लाख कैंडिडेट्स ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया है. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य बिहार के विभिन्न सरकारी विभागों में 1264 अधिकारियों के पदों को भरना है.
वैकेंसी डिटेल्स
- पुलिस उपाधीक्षक (DSP)- 14 पद (नए जोड़े गए)
- सीनियर डिप्टी कलेक्टर- 100 पद
- वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी- 79 पद
- श्रम अधीक्षक- 10 पद
- उप रजिस्ट्रार/संयुक्त उप रजिस्ट्रार- 3 पद
- गन्ना अधिकारी- 17 पद
- प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी- 502 पद
- ब्लॉक पंचायती राज अधिकारी- 22 पद
- ब्लॉक एससी/एसटी कल्याण अधिकारी- 13 पद
- राजस्व अधिकारी- 45 पद
- ब्लॉक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी- 459 पद
BPSC 71st CCE 2025 Prelims Exam Date Notice
इन पदों के लिए मुख्य परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को निर्धारित है. हालांकि, आयोग ने स्पष्ट किया है कि प्रशासनिक जरूरतों के आधार पर इन तारीखों में बदलाव हो सकता है, जैसे प्रीलिम्स परीक्षा की तारीखों में हुआ है. इसलिए ये जरूरी है कि कैंडिडेट्स बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट को हमेशा चेक करते रहें कि कहीं किसी प्रकार का बदलाव तो नहीं हुआ है.
चयन प्रक्रिया क्या है?
बीपीएससी 71वीं परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप), दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा (डिस्क्रिप्टिव टाइप) और तीसरे चरण में इंटरव्यू शामिल है. प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन से सवाल पूछे जाएंगे, जबकि मुख्य परीक्षा कुल 1100 अंकों की होगी. इसमें सामान्य हिंदी (100 अंक), सामान्य अध्ययन पेपर-1 (300 अंक), सामान्य अध्ययन पेपर-2 (300 अंक), निबंध (300 अंक) और वैकल्पिक पेपर (100 अंक) शामिल हैं. वहीं, इंटरव्यू कुल 120 अंकों का होगा. मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
इन सेवाओं के लिए होगी अधिकारियों की भर्ती
बीपीएससी 71वीं परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बिहार में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर नियुक्त किया जाएगा, जैसे राज्य प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, वित्त सेवा, आपूर्ति निरीक्षक, योजना प्राधिकारी, वाणिज्यिक कर अधिकारी, निबंधन अधिकारी, परिवहन अधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, शिक्षा सेवा, जिला समन्वयक आदि.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की छोरी का कमाल…17 साल में IIT क्रैक, अब Microsoft में मिली 55 लाख की जॉब