BPSC TRE 3 Paper Leak: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी रद्द? पेपर लीक पर EOU ने…

0
BPSC TRE 3 Paper Leak: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी रद्द? पेपर लीक पर EOU ने…
BPSC TRE 3 Paper Leak: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी रद्द? पेपर लीक पर EOU ने किया खुलासा

जांच में पाया गा है कि BPSC TRE 3 परीक्षा का पेपर एग्जाम से पहले लीक हो गया.

बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द हो सकती है. दावा किया जा रहा है कि शुक्रवार, 15 मार्च को हुए BPSC TRE 3 एग्जाम का पेपर एग्जाम से पहले ही लीक हो गया था. आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) की जांच में भी यह बात सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगठित गिरोह ने परीक्षा से पहले क्वेश्चन पेपर उपलब्ध कराने के लिए प्रति अभ्यर्थी से लाखों रुपए की रकम ली थी.

EOU ने पेपर लीक मामले में झारखंड के हजारीबाग में छापेमारी की थी. वहां पकड़े गए परीक्षार्थियों के पास से जो क्वेश्चन पेपर मिला उसका BPSC के पेपर से मिलान करने पर हूबहू पाया गया है. EOU बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की पूरी रिपोर्ट तैयार कर रही है. इस बीच उम्मीदवार परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

ऐसे पकड़ा गया पेपर लीक करने वाला गिरोह

आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) ने जांच में पाया कि 15 मार्च को हुए BPSC TRE 3 परीक्षा का पेपर एग्जाम से पहले ही गिरोह के सदस्यों तक पहुंच गया था. EOU की टीम ने झारखंड पुलिस की मदद से शनिवार को हजारीबाग के होटलों और मैरेज हाॅल में छापेमारी की. यहां 270 अभ्यर्थियों और संगठित गिरोह के सदस्यों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई.

EOU ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसे बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के सबूत मिले हैं. परीक्षा से पहले क्वेश्चन पेपर उपलब्ध कराने के लिए अभ्यर्थियों से दस लाख रुपये की मोटी रकम ली गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डील के लिखित साक्ष्य भी EOU के पास है.

पूछताछ में हुआ खुलासा

पूछताछ में पेपर लीक में शामिल आरोपियों ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के तृतीय चरण के क्वेश्चन पेपर पेन ड्राइव में 14 मार्च को ही उपलब्ध करा दिए गए थे, जबकि परीक्षा 15 मार्च को होनी थी. संगठित गिरोह के सदस्यों ने क्वेश्चन पेपर का प्रिंट निकाल लिया और अभ्यर्थियों को होटल में ठहराकर उन्हें उत्तर याद कराए गए.

छात्र नेता दिलीप कुमार की मांग है कि BPSC पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए. उनका कहना है कि दूसरी पाली की परीक्षा में कक्षा 1 से 5 के प्रश्न पत्रों के सवालों के उत्तर पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल थे. उनके पास इसके सबूत हैं, जो वो EOU को भेज चुके हैं. शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द होने की मांग तेज हो रही है. फिलहाल इस मामले पर प्रशासन की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क