BPSC TRE 3 Result 2024: बीपीएससी ने जारी किया तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा…

0
BPSC TRE 3 Result 2024: बीपीएससी ने जारी किया तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा…
BPSC TRE 3 Result 2024: बीपीएससी ने जारी किया तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारीImage Credit source: Getty Images

बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी (BPSC) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी BPSC TRE 3.0 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा में 1 से 5वीं कक्षा के लिए कुल 21 हजार 911 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं, जबकि 6 से 8वीं कक्षा के लिए कुल 16 हजार 989 कैंडिडेट्स परीक्षा में सफल हुए हैं. परीक्षा का आयोजन जुलाई में राज्य भर में अलग-अलग केंद्रों पर किया गया था, जिसमें 5 लाख से भी अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए थे.

BPSC TRE 3 Result 2024: कैसे चेक करें रिजल्ट?

  • सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर BPSC TRE 3.0 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद नए खुले पेज पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका BPSC TRE 3.0 रिजल्ट 2024 आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अपना रिजल्ट चेक करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.

BPSC Teachers Recruitment 2024: कितने पदों पर होंगी भर्तियां?

बीपीएससी शिक्षक भर्ती अभियान के तहत कुल 87,774 शिक्षकों के पद भरे जाएंगे, जिसमें प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों (कक्षा 1-5) के कुल 25,505 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जबकि मध्य विद्यालय के शिक्षकों (कक्षा 6-8) के 18,973 पदों पर भर्तियां होंगी. इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) कल्याण विभाग के स्कूलों के लिए प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 210 पद और मध्य विद्यालयों में 126 पद भरे जाएंगे.

इस भर्ती के लिए 19 से 22 जुलाई तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. हालांकि परीक्षा मूल रूप से मार्च के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था और फिर से परीक्षा कराने का आदेश दिया गया था.

ये भी पढ़ें

अब इस भर्ती परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और उसी के आधार पर उनका चयन होगा. फिर उन्हें बिहार की अलग-अलग जगहों पर मौजूद सरकारी स्कूलों में शिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: BSEB सक्षमता परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर को किया बेनकाब, गुस्से से लाल हुईं… – भारत संपर्क| BPSC TRE 3 Result 2024: बीपीएससी ने जारी किया तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा…| ग्राम लोखंडी में गांजा बेचता हुआ ग्रामीण पकड़ाया — भारत संपर्क| प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लिए सर्वेक्षण शुरू, नए…- भारत संपर्क| सीमेंट के ट्रक में शराब, हरियाणा से महाराष्ट्र के लिए हो रही थी तस्करी; MP … – भारत संपर्क