UP में BJP की हार पर जारी है मंथन, जेपी नड्डा के बाद अब PM मोदी से मिले भूप… – भारत संपर्क

0
UP में BJP की हार पर जारी है मंथन, जेपी नड्डा के बाद अब PM मोदी से मिले भूप… – भारत संपर्क

UP में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज पीएम मोदी ने मुलाकात की.
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की करारी हार के बाद लगातार राजनीतिक हलचल बनी हुई है. प्रदेश से जुड़े बीजेपी के नेताओं का पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात जारी है. यूपी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. दोनों नेताओं ने करीब घंटे भर बैठक की.
भूपेंद्र चौधरी ने लंबी चली बैठक में पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर कारणों की जानकारी दी. इससे पहले भूपेंद्र चौधरी ने कल मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व यूपी में हार के कारणों की तलाश में जुटा है.
UP के अन्य नेताओं से भी फीडबैक
इसके अलावा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी कल जेपी नड्डा से मुलाकात की और उन्हें खराब प्रदर्शन पर फीडबैक भी दिया. बताया जा रहा है कि यूपी से जुड़े अन्य प्रमुख नेताओं से भी अलग-अलग मुलाकात के जरिए पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व फीडबैक लेगा.
ये भी पढ़ें

सूत्रों का कहना है कि कल यूपी से आए दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अलग-अलग मुलाकात की. मुलाकात के दौरान नड्डा को दिए अपने में रिपोर्ट में पार्टी की हार के लिए उनकी ओर से चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और स्थानीय प्रशासन द्वारा बीजेपी के खिलाफ काम को बताया गया.
हार के लिए प्रशासन को बताया जिम्मेदार
साथ ही रिपोर्ट में बताया गया कि यूपी प्रशासन की कार्यशैली से पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई है. यही वजह है कि बीजेपी कार्यकर्ता चुनाव के दौरान सक्रिय नहीं दिखे. साथ ही यह भी शिकायत की गई कि प्रशासन द्वारा बीजेपी समर्थक वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया. इस पूरे मामले में प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की गई.
यूपी के नेताओं ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को बताया कि एक खास पैटर्न के तहत हर सीट पर बीजेपी का वोट कम किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क| तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क| BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 17 दिसंबर…| नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, सुहागरात पर दूल्हे को पिलाया नशीला दूध; फिर 1… – भारत संपर्क