UP में BJP की हार पर जारी है मंथन, जेपी नड्डा के बाद अब PM मोदी से मिले भूप… – भारत संपर्क

0
UP में BJP की हार पर जारी है मंथन, जेपी नड्डा के बाद अब PM मोदी से मिले भूप… – भारत संपर्क

UP में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज पीएम मोदी ने मुलाकात की.
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की करारी हार के बाद लगातार राजनीतिक हलचल बनी हुई है. प्रदेश से जुड़े बीजेपी के नेताओं का पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात जारी है. यूपी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. दोनों नेताओं ने करीब घंटे भर बैठक की.
भूपेंद्र चौधरी ने लंबी चली बैठक में पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर कारणों की जानकारी दी. इससे पहले भूपेंद्र चौधरी ने कल मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व यूपी में हार के कारणों की तलाश में जुटा है.
UP के अन्य नेताओं से भी फीडबैक
इसके अलावा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी कल जेपी नड्डा से मुलाकात की और उन्हें खराब प्रदर्शन पर फीडबैक भी दिया. बताया जा रहा है कि यूपी से जुड़े अन्य प्रमुख नेताओं से भी अलग-अलग मुलाकात के जरिए पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व फीडबैक लेगा.
ये भी पढ़ें

सूत्रों का कहना है कि कल यूपी से आए दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अलग-अलग मुलाकात की. मुलाकात के दौरान नड्डा को दिए अपने में रिपोर्ट में पार्टी की हार के लिए उनकी ओर से चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और स्थानीय प्रशासन द्वारा बीजेपी के खिलाफ काम को बताया गया.
हार के लिए प्रशासन को बताया जिम्मेदार
साथ ही रिपोर्ट में बताया गया कि यूपी प्रशासन की कार्यशैली से पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई है. यही वजह है कि बीजेपी कार्यकर्ता चुनाव के दौरान सक्रिय नहीं दिखे. साथ ही यह भी शिकायत की गई कि प्रशासन द्वारा बीजेपी समर्थक वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया. इस पूरे मामले में प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की गई.
यूपी के नेताओं ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को बताया कि एक खास पैटर्न के तहत हर सीट पर बीजेपी का वोट कम किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025 से पहले टीम को मिला नया हेड कोच, टेस्ट प्लेयर बना टी20 टीम का… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ सरयू पारीण ब्राह्मण सभा का दुग्धाभिषेक आयोजन…- भारत संपर्क| पार्षद अजय मिश्रा और पूर्व पार्षद सीताराम के बीच विवाद, थाने में एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा…- भारत संपर्क| सैमसंग ने Perplexity और OpenAI से मिलाया हाथ, Google Gemini को देगा टक्कर! – भारत संपर्क