शासकीय महाविद्यालय बरपाली में मनाया गया वीर बाल दिवस- भारत संपर्क
शासकीय महाविद्यालय बरपाली में मनाया गया वीर बाल दिवस
कोरबा। शासकीय महाविद्यालय बरपाली में गुरुवार को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. तारा शर्मा के निर्देशन, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सीपी नंद, डॉ. एके सिंह की उपस्थिति व डीडी महंत के संचालन में गुरु गोविंद सिंह के बलिदानी पुत्रों के स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वीर बाल दिवस राष्ट्रीयता एवं स्वाभिमान विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बसंत कंवर एम. ए.हिंदी ने प्रथम, ईश्वरी ने द्वितीय एवं देवेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अरविन्द खाखा, दिनेश चंद्रा, सुश्री लक्ष्मी साहू, सुश्री आयुषी बडग़े और छात्र, छात्राएं उपस्थित थे।