*Breking jashpur:-बज्रपात से मवेशी की मौत,बरसात के पूर्व ही जशपुरांचल में…- भारत संपर्क

जशपुरनगर:-बरसात के मौसम के पूर्व ही अचानक आंधी अंधड़ ने जशपुरांचल में मौत की घटना सामने आने लगी हैं।
आज दोपहर को अचानक बादल की गर्जना और बज्रपात से एक मवेशी की मौत ही गई।
जानकारी के अनुसार जशपुरनगर के ग्राम कलिया में आज दोपहर को अचानक आंधी अंधड़ चालू हुआ और बिजली की गडगडाहट के बाद आसमानी बिजली ने पेड़ के नीचे बंधे एक मवेशी के ऊपर सीधे गिरा और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
यह घटना कलिया के हाईस्कूल के पास घटित हुआ मवेशी मालिक का नाम शिवशंकर यादव बताया जा रहा है.घटना के बाद पशु विभाग के चिकित्सक को सूचना दे दिया गया है.