*breaking Jashpur :-मतदान केन्द्र के बाहर निकला कोबरा साँप,आधे घण्टे तक…- भारत संपर्क

0
*breaking Jashpur :-मतदान केन्द्र के बाहर निकला कोबरा साँप,आधे घण्टे तक…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर,कोतबा:- नागलोक के नाम से मशहूर जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गंझियाडीह माध्यमिक शाला के मतदान केन्द्र क्रमांक 209 में सुबह 10:30 बजे अचानक कोबरा साँप निकल गया मतदान केन्द्र के बाहर इधर उधर घूमते देख मतदाता डर गए साँप निकलने की बात गाँव मे आग की तरह फैल गई। मतदान प्रभावित होने की स्थिति देख जागरूक ग्रामीण शिवकुमार साय ने स्नैक रेस्क्यू करने कोतबा के मयंक शर्मा को सूचना देकर बुलाया साँप निकलने से मतदान प्रभावित होने की सूचना मिलते मयंक शर्मा तत्काल मतदान केन्द्र पहुँच कर काफी जदोजहद के बाद कोबरा साँप को डब्बे में बंद कर साँप का सफल रेस्क्यू कर आम्बाकछार के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया गया । विदित हो कि जशपुर जिले के ये क्षेत्र नागलोग के नाम से मशहूर है यहाँ आए दिन विभिन्न प्रजातियों के साँप निकलते रहते है। लेकिन मतदान केन्द्र के समीप विषैले साँप के निकलने से ग्रामीण भयभीत हो गए थे मतदान केंद्र जाने में कतराने डरने लगे थे। सफल रेस्क्यू के बाद ही ग्रामीण फिर से उत्साह के साथ मतदान करने बूथ पहुंचने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रात-रात भर पार्टी, डेटिंग… युवराज सिंह ने कैसे छुड़ाई अभिषेक शर्मा की ये … – भारत संपर्क| कलेक्टर ने की सुशासन तिहार के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा- भारत संपर्क| गर्मी में भी वजन नहीं घट रहा हैं तो इसका कारण हो सकती हैं ये गलतियां| TS Telangana Inter Results 2025: तेलंगाना बोर्ड इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर का…| छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …