*Breaking jashpur:- कलेक्टर ने बालक आश्रम के प्रभारी अधीक्षक को किया…- भारत संपर्क

0
*Breaking jashpur:- कलेक्टर ने बालक आश्रम के प्रभारी अधीक्षक को किया…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर 09 फरवरी 2024/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बगीचा विकासखण्ड के शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम सेन्दवार के प्रभारी अधीक्षक श्री राकेश टोप्पो, सहायक शिक्षक एल.बी. को प्रभारी अधीक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। कलेक्टर ने 26 जनवरी 2024 को रात्री 7.00 बजे 12 वर्षिय जो कि कक्षा 02, का छात्र है को जबरन शराब पिलाया जाने एवं आश्रम के संचालन में साफ-सफाई का पूर्णतः अभाव एवं अवस्था पाए जाने पर कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरते जाने के आरोप में छ.ग. सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत् श्री राकेश टोप्पो, सहायक शिक्षक एल.बी., मूल पदस्थापना प्राथमिक शाला कोम्बो बस्ती, विकासखंड-बगीचा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में श्री टोप्पो को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पेड़ से लटकती मिली बैगा जनजाति की छात्रा की लाश, आत्महत्या…- भारत संपर्क| संन्यास के बाद प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे कोहली, आश्रम में 2 घंटे रुके…. – भारत संपर्क| दो कौड़ी के पैसों के लिए जिंदगी बर्बाद… पति गोविंदा के करियर को लेकर सुनीता… – भारत संपर्क| देश में कितने लोगों को घरों में है AC, आंकड़ा देख पकड़ लेंगे माथा – भारत संपर्क| CBSE 10th-12th Results 2025 Live: सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट कभी भी हो सकता है…