*Breaking jashpur:-अतिक्रमण पर चला नगर प्रशासन का बुलडोजर,लंबे समय से…- भारत संपर्क

जशपुरनगर,कोतबा:-शुक्रवार को नगर पंचायत कोतबा के हृदय स्थल और सबसे व्यस्तम जगह कारगिल चौक पर लंबे अर्से से नगर पंचायत द्वारा बनाये गये नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर व्यवसाय कर रहे लोगों पर आज बुलडोजर चला कर नेस्तनाबूत करने वाले नगर के पहले सीएमओ बने है.
नगर पंचायत गठन के बाद आज तक दो दर्जन से अधिक मुख्य नगरपालिका अधिकारियों का आना जाना हुआ लेकिन किसी ने अतिक्रमणकारियों को हटाने में सफलता नही पाई।
फिलहाल आज हुये अतिक्रमणकारियों की कार्यवाही को लोग खानापूर्ति होने की बात कह रहे हैं.तो कुछ लोग इसे कार्यवाही शुरू होने की पहल की बात कह रहे है।
नगर के कारगिल चौक में लगभग दर्जन भर अतिक्रमणकारियों ने सड़क पर ही धंधा चालू कर दिया था जिससे आये दिन रोड़ जाम की स्थिति निर्मित होती थी.जिसको लेकर हमेशा विवाद की स्थिति बनी रहती थी.इसके साथ ही आवागमन करने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
*पहले सीएमओ बने जिन्होंने अतिक्रमणकारियों पर चलवाई बुलडोजर..!*
नगर में हुये इस अतिक्रमण पर चले बुलडोजर की कार्यवाही पर सीएमओ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुये बताया कि वे संविधान के बने नियमों का पालन कर अपने कर्तब्यों का निर्वहन कर रहा हूँ.और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्यवाही होना बताया.उन्होंने कहा कि कारगिल चौक के वन विभाग द्वारा बनाये गये वन डिपो के चारों ओर अतिक्रमण किया गया है.उन मकानों को भी नेस्तनाबूत की कार्यवाही बहुत जल्द करने की बात कही।
*कार्यवाही को लेकर सैकडों की संख्या में जुटे लोग!*
शुक्रवार सुबह से ही दुकानदारों ने अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी थी.इसके बाद नगरीय प्रशासन का बुलडोजर पहुंचा तो थोड़ी तनाव की स्थिति बनी.लेकिन इस दौरान पुलिस के जवानों ने मोर्चा सम्हाल लिया जिसके बाद वहां शांतिपूर्ण अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही चली.सीएमओ टीआर यादव ने बताया कि अतिक्रमण कारियों को कई बार नोटिस जारी किया गया था.उसके बाद भी कोई इसका पालन नही कर रहा था.जिसके कारण उन्हें उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्यवाही करनी पड़ी.इस कार्यवाही से उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में हुये अन्य जगहों पर नगर पंचायत के परिषद बैठक में अहम निर्णय लिये गये है.ऐसे में उन तमाम जगहों पर आने वाले दिनों में यह कार्यवाही किया जायेगा।
आज के कार्यवाही में सीएमओ टीआर यादव,बागबहार तहसीलदार कृष्ण मूर्ति दीवान,चौकी प्रभारी राकेश सिंह,इंजीनियर सुशांत मिंज,विवेक ताम्रकार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।