*Breking jashpur:-चोरी के लोहे के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार,दुकानों का…- भारत संपर्क

जशपुरनगर:-पुलिस अधीक्षक शशि मोहन के पदस्थापना के बाद जिले भर के बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है.उनके निर्देशो का पालन करते हुये अब सम्बंधित थाने के पुलिस कर्मी सजगता से कार्य कर रहें है.जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में घूम घूमकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को चोरी के सामान और उसमें प्रयुक्त औजार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी समर्पण मिंज उम्र 46 साल निवासी ग्राम खुटेरा थाना कांसाबेल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27/02/2024 की रात को खुटेरा ग्राम में स्थित इसके घर में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर घर में टुकड़ों में रखे छड करीब 40-50 किलो तथा 3 नग लोहे का पाइप को चोरी कर ले गया है कीमत 5000/- हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान घटना स्थल निरीक्षण प्रार्थी के गवाहों के कथन एवं घटना स्थल से टूटा हुआ ताला एवं टानंस पत्ती जप्त किया गया हैं प्रकरण में विवेचना दौरान ग्राम खुटेरा के संदेही जीवन बचन तिकी, आशु टोप्पो, बिसेन तिर्की, मंजित लकडा, रोविन तिकीं सभी साकिनान खुटेरा को तलब कर पूछताछ करने पर प्रार्थी समर्पण मिंज के घर से लोहे का पाईप एवं छड़ को चोरी करना स्वीकार करते हुए आरोपी जीवन बचन के द्वारा बिसेन तिकी एवं रॉबिन तिकी तीनों मिलकर 02 नग लोहे का पाईप करीब 1400 रुपया को उठाकर चोरी कर ले जाना बताया तथा आरोपी आशु टोप्पो के द्वारा मंजीत के साथ मिलकर एक नग लोहे का पाईप एवं 07 नग छड़ कुल कीमली करीब 3600 रुपया को आशु टोप्पों के घर लाकर रखना बताया है प्रकरण में आरोपियों से कुल 03 नग लोहे का पाईप एवं 50 किलो छड जुमला कीमत करीब 5000 /- रुपया को जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपीगण 1. जीवन बचन तिर्की उम्र 33 वर्ष, 2. आशु टोप्पो उम्र 22 वर्ष, 3. बिसेन तिर्की उम्र 25 वर्ष, 4. मंजित लाडा उम्र 20 वर्ष 5 सबिन तिर्की उम्र 27 वर्ष सभी निवासी खुटेरा थाना कांसाबेल जिला जशपुर (छ.ग.) के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से उन्हें दिनांक 06/03/2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जे.आर. कुरें, सउनि. राजेश यादव, प्रधान आरक्षक 479 मनधनी पैंकरा, आर 207 अर्जुन बड़ा, 607 बिनोद तिर्की, 114 शिवचंद भगत, सैनिक 41 जोगेन्द्र यादव का विशेष योगदान है।