*breaking jashpur:- बगीचा के बीईओ मनीराम यादव पर गिरी निलंबन की गाज,पेंशन…- भारत संपर्क

0
*breaking jashpur:- बगीचा के बीईओ मनीराम यादव पर गिरी निलंबन की गाज,पेंशन…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। जिले के बगीचा विकास खंड के विवादित बीईओ मनीराम यादव को सरगुजा के कमीश्नर नरेंद्र दुग्गा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बीईओ यादव के विरूद्व यह कार्रवाई कार्यालय सहायक अर्जुन राम की सेवा निवृत्ति की बाद पेंशन व स्वतत्वों के प्रकरण के निबटारे में की गई लापरवाही पर हुई है। कमीश्नर दुग्गा द्वारा जारी किये गए आदेश के अनुसार इस मामले की जांच के लिए गठित चार सदस्यी समिति ने कारण बताओ नोटिस जारी कर बीईओ यादव से उनका पक्ष रखने का कहा था। समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गए जवाब में बीईओ द्वारा प्रस्तुत किये गए जवाब और दस्तावेजों की जांच के बाद समिति ने पाया कि बीईओ ने अर्जुन राम के प्रकरण में अनुमानित पेंशन तक का निर्धारण करने में गंभीरता नहीं दिखाई। जिससे अर्जुन राम को सेवा निवृत्ति के बाद आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। मनिराम के इस कृत्य को सिविल सेवा आचरण के विरूद्व मानते हुए जांच रिपोर्ट के आधार पर कमीश्नर ने निलंबित करते हुए,डीईओ कार्यालय जशपुर में अटैच कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेकेंड हैंड फोन चोरी का है या नहीं, ऐसे करें चुटकियों में पता – भारत संपर्क| छेड़ोगे तो छोड़ूंगा नहीं…बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले दी टीम इं… – भारत संपर्क| *big breaking jashpur:- ग्राहक सेवा केंद्र में हुए लूट व गोली कांड का…- भारत संपर्क| सीएम योगी ने मिलने की इच्छा जताई थी तो मैं चला गया… मुख्यमंत्री से मुलाका… – भारत संपर्क| SIR के विरोध में काले कपड़े में पहुंचे विपक्ष के नेता, लेकिन सफेद कुर्ते…