*Breaking jashpur:- बगीचा बीईओ मनीराम यादव पर गिरेगी गाज…!, लोकसभा…- भारत संपर्क

0
*Breaking jashpur:- बगीचा बीईओ मनीराम यादव पर गिरेगी गाज…!, लोकसभा…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर 29 अप्रैल 2024/लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 के सुचारू रूप से संचालन किए जाने हेतु बगीचा विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी श्री मनी राम यादव को उनके अधीनस्थ कार्यालयों के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों का पीपीईएस साफ्टवेयर में डाटा एंट्री कराये जाने का कार्य सौंपा गया था। किन्तु उनके द्वारा अधीनस्थ कार्यालय-स्कूलों में पदस्थ 57 अधिकारी-कर्मचारियों का पीपीईएस साफ्टवेयर में डाटा एंट्री का कार्य नहीं किया गया है। जिससे निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुआ है। जिसे हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने शिक्षा अधिकारी श्री मनी राम यादव को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि श्री यादव का उक्त कृत्य से ऐसा परिलक्षित होता है कि वह अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक नहीं किया गया है। जो कि उदासीनता एवं लापरवाही का घोतक है तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत है। अतः श्री यादव कारण बतावें की उनके उक्त कृत्य के लिए क्यों ने उनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाए। उक्त संबंध में स्वयं उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करें। श्री यादव का जवाब प्राप्त नहीं होने पर अथवा प्राप्त जवाब समाधानकारक नहीं होने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क| परसाई स्मृति पर प्रलेस और प्रेस क्लब का आयोजन — भारत संपर्क