*Breaking jashpur:- अंधे मोड़ पर लोहे से लदी एंगल ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़…- भारत संपर्क

0
*Breaking jashpur:- अंधे मोड़ पर लोहे से लदी एंगल ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर,कोतबा:-रायगढ़ से लोहे का एंगल लेकर जमशेदपुर झारखंड जा रही ट्रक क्रमांक CG04JE6894 कोतबा चौकी क्षेत्र के रेन्चुवाघाट के चूल्हा(अंधा मोड़)पर अनियंत्रित होकर पहाड़ से जा टकराई,इस हादसे में वाहन चालक की घटना पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोड़ अत्यंत संकीर्ण होने से ड्राइवर मोड़ में गाड़ी अपने साईड काटने में सफल नही हुआ जिससे हादसा होना बताया जा रहा है.इस हादसे में चालक के पीठ पीछे से होकर सीने को चीरकर लोहे का एंगल बाहर निकल गया।

घटना की जानकारी के बाद कोतबा चौकी प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर मौजूद है.हाइड्रा की मदद से मृत ड्राइवर के शव को निकालने की जहोदजद जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क| ‘दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा…’ अब महिला की मिली लाश; मथुरा म… – भारत संपर्क| बिहार: पटना में RJD नेता की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने 6 गोलियां मारीं