*Breaking jashpur:- कियोस्क बैंक लूटने का प्रयास असफल, गोलीबारी में एक…- भारत संपर्क

0
*Breaking jashpur:- कियोस्क बैंक लूटने का प्रयास असफल, गोलीबारी में एक…- भारत संपर्क

जशपुरनगर:-स्टेट बैंक आफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र कांसाबेल थाना अंतगर्त बटाईकेला शाखा में लूटने के लिए बाईक में आए अज्ञात अपराधियों ने देशी कट्टा अड़ा कर लूटने का प्रयास किया। संचालक पर बंदूक ताना हुआ देख कर,उनकी 65 वर्षीय वृद्ध दादी उर्मिला गुप्ता लुटेरों से भीड़ गईं। छिना झपटी में कट्टे से गोली चल गईं,जिससे वृधा की घटना स्थल पर ही मौत हो गईं। वही केंद्र संचालक संजू घायल हुए हैँ। उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद आरोपित बाईक को मौक़े पर छोड़ कर फरार हो गए हैँ। घटना की सूचना पर पुलिस आरोपितो की धर पकड़ के लिए नाका बंदी में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क