*Breaking Jashpur:-स्वर्गीय शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव फ्लड लाईट क्रिकेट…- भारत संपर्क

0
*Breaking Jashpur:-स्वर्गीय शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव फ्लड लाईट क्रिकेट…- भारत संपर्क

 

 

जशपुरनगर:-छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय कल जशपुरनगर के रणजीता स्टेडियम में चल रहे स्वर्गीय शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव मेमोरियल अंतर राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में शामिल होंगे. उनके साथ पत्थलगांव विधायक गोमती साय और जशपुर विधायक रायमुनि भगत सहित जिले भर के भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे।

IMG 20240301 WA0267

जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से कुल 48 टीम ने हिस्सा लिया था. जिसमें प्रथम पुरस्कार की राशि है 251000 नगद वहीं द्वितीय पुरस्कार 131000 नगद व ट्राफी प्रदान किया जायेगा साथी मैन ऑफ द सीरीज आने वाले खिलाड़ी को एक हीरो की बाइक प्रदान की जाएगी.

जानकारी के अनुसार यंग तिरंगा समिति द्वारा पिछले कई वर्षों से टूर्नामेंट कराया जा रहा है.क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय है,इससे पहले भी रहें हैं. हर वर्ष होने वाले इस सफल प्रतियोगिता में शामिल होते आये है।

IMG 20240301 WA0271

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यंग तिरंगा समिति के सदस्य तैयारी में जुट गए है वही मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर समिति के सभी सदस्य काफी उत्साहित हैं.कल शाम फाइनल मैच में मुख्य अतिथि होंगे विष्णु देव साय अपने हाथों से इस टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि श्री साय जी का इस टूर्नामेंट से पुराना नाता है पिछले कई वर्षों से वह लगातार समापन में इस टूर्नामेंट के आते रहे हैं वही मुख्यमंत्री बनने के बाद भी इस प्रतियोगिता में आ रहे है, वही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का खेलो से काफ़ी लगाव रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क| बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस की मौसी की खूबसूरती के आगे हिरोइने भी फीकी, एक झलक बना… – भारत संपर्क| लूट और वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपियों को…- भारत संपर्क| Viral: तमिलनाडु के स्कूली बच्चों ने डांस से मचाया तूफान, वीडियो पर 10 करोड़ से अधिक…| Virat Kohli vs MI: विराट कोहली ने बुमराह को मारा धक्का, पवेलियन में पटका बै… – भारत संपर्क