*Breaking jashpur:- पत्ता तोड़ने गई अधेड़ महिला पर हाथी ने किया हमला,सूंड से…- भारत संपर्क

जशपुरनगर:- जिले के फरसाबहार विकासखंड के तुमला थाना क्षेत्र के सतपुरिया जंगल में गुरुवार दोपहर 12 बजे जंगल में पत्ता तोड़ने गई 45 वर्षीय महिला का सामना हाथी से हो गया.अपने सामने एकाएक देख महिला कुछ समझ पाती इसके पूर्व ही जंगली हाथी ने उसपर हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि हाथी ने अपने सूंड से पटक कर उसे अधमरा कर दिया और उसकी मौत हो गई समझकर वहां से भाग निकला.इस बात की जानकारी होने पर परिजनों को मदद करते हुये क्षेत्र के वन रक्षक नंदकुमार यादव ने निजी वाहन की व्यवस्था कर फरसाबहार चिकित्सालय भेजा गया लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम श्रीमती उर्मिला माँझी पति वसील राम के रूप में पहचान हुई है।बरहाल वन विभाग के क्षेत्र रक्षक नंदकुमार यादव ने बताया कि विभाग को सुबह से जानकारी थी और वे लगातार ग्रामीणों को जंगल नही जाने की समझाइश दे रहे थे.इसके बावजूद भी लोग उनके जागरूकता की अनदेखी कर रहे है.जिससे अप्रिय घटना घटित हो रही है.उक्त जंगल में चार हाथियों का दल भ्रमण कर रहा है.जिससे लगातार लोगों को समझाइश दिया जा रहा है।