*Breking jashpur:-सड़क दुर्घटना में चार लोंगो की दर्दनाक मौत,आमने सामने…- भारत संपर्क

जशपुरनगर:-बजरंग दल के साथ उपजे विवाद के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अजित कुमार बंदे ने फिर एक बार मानवता को शर्मशार करने वाली घटना को अंजाम दिया है.
उन्होंने अपनी क्रूड भावना को प्रकट कर यह संदेश देते हुये शासकीय छुट्टी लेकर अपने शासकीय भवन में ठहरे हैं.उनका मानना हैं कि मेरे शिवाय कोई उपचार नहीं कर सकते और वह शासकीय छुट्टी लेकर अस्पताल परिसर में घूमकर मजे ले रहे हैं. मस्त हंसी मजाक के बाद वे निकल गये. लेकिन मरते हुये लोगों को अपने दायित्वों का निर्वहन नही किया गया.
आपको बता दें कि अभी एक घंटे पहले ही गंझियाडीह के काजू बाड़ी कोल्हेंनझरिया मार्ग पर मोटरसाइकिल में दोनों विपरीत दिशाओं से आ रहे लोगों की सीधी टक्कर हो गई.इस घटना में घटना स्थल पर आग लग गई.जिससे घटना स्थल पर ही तीन लोंगो की मौत होने की खबर सामने आ रही है.जबकि एक कि मौत कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान ही गया.उपचारित घायल को प्राथमिक उपचार में डॉक्टर के साथ नहीं मिलने की बात कही जा रही है.
बरहाल तीन मृतकों को फरसाबहार स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.जबकि दो को कोतबा स्वास्थ्य केंद्र दाखिल कराया गया जहां एक कि मौत हो गई.जबकज दूसरे को रायगढ़ रिफर किया गया है।