*Breaking jashpur:- एसडीएम ने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित चार पटवारियों का…- भारत संपर्क

0
*Breaking jashpur:- एसडीएम ने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित चार पटवारियों का…- भारत संपर्क

जशपुर 21 दिसम्बर 24/ बगीचा एसडीएम श्री रितुराज बिसेन ने बैठक में अनुपस्थित चार पटवारियों का एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश विगत दिवस 19 दिसंबर 24 को तहसील बगीचा के सभी पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक हेतु तहसील कार्यालय बगीचा में बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें दाता राम पैंकरा प.ह.न. 21 बिमड़ा ,28 कुरडेग, आशीष खेस्स प.ह.न. 24 कुटमा, श्रीमती सोनम टोप्पो प.ह.न. 29 जुजगु/40 टटकेला, श्री अजय पैंकरा प.ह.न. 39 कलिया,40 बच्छरांव बिना सूचना के अनुपस्थित रहे। जिसके कारण उपरोक्त हल्का,ग्राम के कलेक्टर टी.एल., सी.एम. टी.एल., कलेक्टर जनदर्शन, पीड़ित क्षतिपूर्ति, जमानत सत्यापन, ई-कोर्ट पटवारी प्रतिवेदन, स्वामित्व योजना प्रगति, सीमांकन आदि के संबंध में समीक्षा नहीं हो सका।

अतः श्री दाता राम पैंकरा बिमड़ा ,कुरडेग आशीष खेस्स प.ह.न. 24 कुटमा, श्रीमती सोनम टोप्पो प.ह.न. 29 जुजगु ,40 टटकेला, श्री अजय पैंकरा प.ह.न. 39 कलिया ,40 बच्छरांव का 01 दिन (एक दिन) का वेतन रोके जाने हेतु आदेशित किया जाता है।

यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेलबर्न में अपना 6 साल पुराना रिकॉर्ड बदलेंगे जसप्रीत बुमराह, करियर में पहल… – भारत संपर्क| पिकअप के अंदर रखी थी शराब… न्यू ईयर से पहले भोपाल में बड़ी खेप जब्त, तस्क… – भारत संपर्क| विष्णु के सुशासन का हो रहा असर, एक कॉल से मिल रहा समाधान – भारत संपर्क न्यूज़ …| रीवा: पिकनिक स्पॉट पर आपत्तिजनक हालत में था प्रेमी जोड़ा… बदमाशों ने बनाय… – भारत संपर्क| इन 5 भोजपुरी एक्ट्रेसेस ने तलाक के बाद चुनी सिंगल लाइफ, लिस्ट में कई बड़े नाम… – भारत संपर्क