*breaking jashpur:- वोट डालने गए बुजुर्ग की अचानक मौत, मतदान केंद्र में कुछ…- भारत संपर्क

जशपुरनगर:-लोकतंत्र के सबसे बड़ा पर्व में अपनी भागीदारी निभाने गये एक वृद्ध की मतदान के दौरान गिरकर मौत हो गई।
मामला जशपुर जिले के लोदाम पंचायत के जामटोली गांव का है.जहां आज दोपहर तरसीयूस टोप्पो नामक 71 वर्षीय बुजुर्ग मतदान करने बूथ केंद्र पहुँचा था कि वह अचानक गिर पड़ा.वहां उपस्थित लोग उसे उठाने का प्रयास करते रहे.इससे पहले कुछ समझ पाते लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.मतदान केंद्र में इस घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया था.
लेकिन प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था से तत्काल एम्बुलेंस को बुलाकर उसे स्वस्थ्य केंद्र भिजवाया गया.
बरहाल जिला प्रशासन 71 वर्षीय बुजुर्ग के मौत के कारणों की पतासाजी में जुटी हुई है.कि बुजुर्ग पहले से बीमार था या किसी अन्य बीमारी के ग्रसित था.