*Breaking jashpur:- जशपुर के मयाली नेचर कैंप में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी…- भारत संपर्क

जशपुरनगर:-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुरनगर के कुनकुरी स्थित मयाली नेचर कैंप पहुँच गये हैं।वे यहां सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण बैठक में शामिल होंगे।उनके साथ छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्री राम प्रताप सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद भी मयाली पहुंचे।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा, उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय, सांसद रायगढ़ श्री राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत सहित कमिश्नर सरगुजा संभाग श्री जीआर चुरेन्द्र, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह सहित अन्य अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने किया आत्मीय स्वागत।
मुख्यमंत्री ने आये लोगों का किया अभिवादन
स्थानीय लोगों ने पुष्पगुच्छ एवं पुष्पमाला के साथ किया उनका आत्मीय स्वागत किया गया।इस दौरान करमा नृत्य के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया.