*ब्रेकिंग:-खुड़िया अस्तित्व की लड़ाई में जनजाति सुरक्षा मंच ने भरा…- भारत संपर्क

0
*ब्रेकिंग:-खुड़िया अस्तित्व की लड़ाई में जनजाति सुरक्षा मंच ने भरा…- भारत संपर्क

 

जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के खुड़िया पाठ क्षेत्र के सन्ना में बीते दिन अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले खुड़िया क्षेत्रवासियों के हक और अधिकार के लिए एक बार फिर बड़ा आन्दोलन देखने को मिला।आपको बता दें कि जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत इस पूरे आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे थे। जिसमें खुड़िया क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार,अन्याय,मनरेगा में कार्य किये मजदूरों का मजदूरी ना मिलना,आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता साहायिक भर्ती में कांग्रेस सरकार में हुए भारी भ्रष्टाचार पर संलिप्त लोगों पर एफ.आई.आर दर्ज कराने की मांग,महीनों से बंद सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि हितग्राहियों को जल्द दिलाने,खुड़िया वासियों को बिजली विभाग के द्वारा भेजा जा रहा अनाप शनाप बिजली बिल,पाठ में बाक्साइड खनन जैसे पाठ क्षेत्र में फैले अनेकों समस्याओं को लेकर यह जनआंदोलन का आयोजन किया गया था।जिसमें सन्ना खुड़िया पाठ क्षेत्र से हजारों की संख्या में ग्रामीण सामिल थे।बताया जा रहा है कि पाठ क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ पहली बार हुए इस आन्दोलन जो जनसमुदाय उमड़ा था वह स्वयं के पैसे से चंदा करके गाड़ी बुक कर पहुंचे थे, जो आज तक हुए आन्दोलन में ऐतिहासिक जनसमुदाय था।

बता दें कि सबसे पहले पूरे क्षेत्र के लोग सन्ना बाजार डाँड़ में जुटे और जहां से विशाल रैली निकाला गया और भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी ने जोरदार नारेबाजी करते हुए रैली जशपुर रोड होते हुए सन्ना बस स्टैंड में पहुंचा जिसके बाद वहां सभा का आयोजन हुआ।

उक्त सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री गणेश रमा भगत ने कहा कि पाठ क्षेत्र में भारी मात्रा में भ्रष्टाचार फैला है जिसके एक एक रिकॉर्ड मेरे पास है।उन्होंने कहा की पुलिस का वह सबसे बड़ा सहयोगी हैं पर इस तरह जो कार्य पाठ क्षेत्र में हो रहा है उससे अब वह मजबूर हो गए हैं और अब सड़क पर उतरना पड रहा है।उन्होंने जिला प्रशासन को चेताते हुए एक महीने का अल्टीमेटम दिया और कहा कि आंगनबाड़ी भर्ती में हुए भ्रष्टाचार पर अगर कार्यवाही करते हुए संलिप्त अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज नही किया गया तो एक महीने के बाद बगीचा में 10 हजार लोगों के साथ चक्का जाम जैसए आन्दोलन करेंगे।वहीं उन्होंने खुड़िया क्षेत्र में हो रहे अन्याय के खिलाफ भी खूब बोला।जनता को आश्वाशन देते हुए यह भी कहा कि उनके जीते जी पाठ में बाक्साइड कभी नही खुल सकता। सभा को सबसे पहले बगीचा जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने संबोधित किया और बताया कि पाठ क्षेत्र के समस्याओं के कारण यह जनसमुदाय उमड़ा है उन्होंने यह भी बताया कि आंगनबाड़ी भर्ती में हुए भ्रष्टाचार पर छोटे लोगों पर गलत तरीके से एफ आई आर तो दर्ज कर दिया गया है परन्तु इसमें बड़े लोग यानी कि संलिप्त जांच समिति पर एफ आई आर दर्ज होने जरूरी है नहीं तो भय भूख ना भ्रष्टाचार कहने वाले हमारी सरकार कैसे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायेगी।
उक्त सभा को जनजाति सुरक्षा मंच के कानूनी सलाहकार हित रक्षा प्रमुख रामप्रसकाश पाण्डे ने भी सम्बोधित किया और गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि जनजाति सुरक्षा मंच जिस क्षेत्र में पैदा हुआ है वहां के तहसील कार्यालय के अंदर 107,116 जैसे मामलों में 15-15 हजार रुपये की मांग की जाती है जो बिल्कुल अन्याय है।उन्होंने यह भी कहा कि पाठ क्षेत्र के पहाड़ी कौरवों को जमीन फर्जी तरीके से रजिस्ट्री आखिर कैसे हो रही है?कौन दलाल है जो पाठ के भोले भाले कोरवा समाज को ठग बहला फुसला कर उनका जमीन हड़पने का कार्य कर रहा है उसकी आखिर खोज बिन क्यों नही होती।उन्होंने यह भी कहा कि पाठ क्षेत्र के कोरवा समाज को आखिर कैसे पहाड़ी,दिहाड़ी, बघेलक्षत्रिय कह कर तीन हिस्सों में बाटा जा रहा है।ऐसे में कैसे सुशासन का सरकार आयेगा? देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सपने कैसे साकार होंगे?

आपको बता दें कि उक्त कार्यक्रम में जनजाति सुरक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष चंद्रदेव ग्वाला,जगमोहन भगत,चंदर भगत,संतन यादव,अनिल भगत,सुखलाल यादव,करुणा भगत, सिया राम भगत के अलावा सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क| पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …