ब्रेकिंग न्यूज़……विवादित जिला पंचायत उपसंचालक जूली…- भारत संपर्क
ब्रेकिंग न्यूज़……विवादित जिला पंचायत उपसंचालक जूली तिर्की का तबादला
कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सहायक संचालक और सहायक वर्ग 2,सहायक वर्ग 3 के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इस तबादले में 10 अधिकारियों को नई पोस्टिंग मिली है। जारी आदेश के मुताबिक जिला पंचायत कोरबा से सुश्री जूली तिर्की को कार्यालय उप संचालक, पंचायत, जिला बिलाईगढ़ सारंगढ़ का प्रभार सौंपा गया है। अपने कार्यकाल के दौरान कई विवादों में रही विवादित जिला पंचायत उपसंचालक पंचायत जूली तिर्की का आखिरकार ट्रांसफर हो गया है। कार्यकाल के दौरान उनके खिलाफ कई शिकायतें की गई। डीएमएफ को लेकर पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने भी उनकी शिकायत की थी।