ब्रेकिंग न्यूज……मोहनीश होंगे जनपद पंचायत करतला के सीईओ- भारत संपर्क
ब्रेकिंग न्यूज……मोहनीश होंगे जनपद पंचायत करतला के सीईओ
कोरबा। आचार संहिता समाप्ति के बाद स्थानांतरण का दौर शुरू हो गया है। इस कड़ी में कलेक्टर अजीत वसंत ने सहायक परियोजना अधिकारी मोहनीश देवांगन जिला पंचायत कोरबा को प्रशासनिक व्यवस्था के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला का संपूर्ण प्रभार सौंपा है। माखन सिंह नागेश को कार्यालय परियोजना प्रशासक एकिकृत आदिवासी विकास परियोजना कोरबा में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।