ब्रेकिंग न्यूज़……पीएम ने कहा था, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा…- भारत संपर्क

0

ब्रेकिंग न्यूज़……पीएम ने कहा था, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा के ध्येय पर पलीता लगा रहे भाजपा नेता ! जनपद पंचायत करतला क्षेत्र में डीएमएफ से स्वीकृत 70.68 लाख के विकास कार्यों में से 28.30 लाख एडवांस लेने के बाद भी काम नहीं किया शुरु, पूर्व जनपद पंचायत करतला सीईओ की भूमिका संदेह के दायरे में

कोरबा। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा के ध्येय के साथ विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं। दूसरी ओर उन्हीं के पार्टी के नेता उनके सोच के विपरीत काम कर विकास कार्यों में पलीता लगा रहे हैं। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत करतला क्षेत्र में सामने आया है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा जिला और मंडल के नेताओं ने सत्ता के पावर में काम हासिल कर एडवांस तो ले लिया। लेकिन विकास कार्यों को पूरा करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इसमें पूर्व जनपद पंचायत करतला सीईओ की भूमिका भी संदेह के दायरे में है। मामले की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता दर्री रोड निवासी बिहारी लाल सोनी ने कलेक्टर से की है।शिकायत में बताया गया है कि जनपद पंचायत करतला के क्षेत्रांर्गत ग्राम पंचायत करतला में वर्ष 2018-19 से वर्ष 2021-22 तक जिला खनिज न्यास मद से छः निर्माण कार्यों के लिए शासन के द्वारा कुल 70.68 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी।संबंधित निर्माण एजेंसी को लगभग 28.30 लाख रुपये की अग्रिम भुगतान (एडवांस) राशि जारी की गई थी। पंचायत करतला में खनिज न्यास मद से स्वीकृत उपरोक्त छः कार्यों के लिए ग्राम पंचायत करतला को निर्माण एजेंसी बनाया गया था। इन निर्माण कार्यों के लिए प्रशासन के द्वारा जारी लगभग 28.30 लाख रुपये अग्रिम भुगतान राशि का आहरण संबंधित निर्माण एजेंसी के द्वारा किये जाने के उपरांत भी स्वीकृत निर्माण कार्यों को आज पर्यन्त प्रारंभ ही नहीं किया गया है और न ही आहरण की गयी राशि को वापस पंचायत खाते में जमा कराया गया है, जो कि आर्थिक अनियमितता की श्रेणी में आता है। स्वीकृत उपरोक्त कार्यों के लिए जारी अग्रिम भुगतान राशि की वसूली तथा आर्थिक अनियमितता एवं अनावश्यक लेट-लतीफी के लिए जवाबदार लोगों पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए उचित आदेश एवं निर्देश जारी करने की मांग की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह काम ग्राम पंचायत करतला के भाजपा जिला व मंडल के पदाधिकारियों ने ग्राम पंचायत से काम लेकर नहीं कराया है। राजनीतिक पहुंच दिखा कर यह काम नहीं कराया जा रहा है। यह दुर्भाग्य की बात है?

बॉक्स
जिला पंचायत सीईओ ने दिए जांच के आदेश

मामले की शिकायत के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला को जिला पंचायत सीईओ ने 30 अगस्त 2024 को पत्र जारी किया है। जिसमें जनपद पंचायत करतला क्षेत्रांतर्गत जिला खनिज न्यास मद से कराए गए कार्यों की जांच कर जांच प्रतिवेदन भेजने के आदेश दिए हैं। शिकायत पत्र को संलग्न कर कहा गया है कि पत्र का अवलोकन करे। जो मूलतः संलग्न कर भेजा जा रहा है। संदर्भित पत्र मे उल्लेखित अनुसार खनिज न्यास मद अंतर्गत निर्माण कार्यों का कार्यवार अद्यतन स्थिति की जांच कर, जांच प्रतिवेदन अपने अभिमत सहित कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।

बॉक्स

यह कार्य है शामिल

शिकायत पत्र के अनुसार उक्त 6 कार्यों में 2018-19 में स्वीकृत स्टेडियम में सुधार कार्य लागत 7 लाख एडवांस
2.80 लाख रुपए हैं, जो जारी अप्रारंभ है। वर्ष 2019-20 में स्वीकृत गेरांव मुख्य मार्ग से स्टेडियम तक सीसी रोड निर्माण लागत 5 लाख एडवांस 2 लाख कार्य अप्रारंभ, वर्ष 2020-21में स्वीकृत पुलिया निर्माण, पताल पानी में सुखसिंह खेत के पास लागत 10 लाख एडवांस 4 लाख कार्य अप्रारंभ, वर्ष 2020-21 में स्वीकृत पुलिया निर्माण मयाराम खेत से बांस खर्रा मार्ग में लागत 10 लाख एडवांस 4 लाख कार्य अप्रारंभ, वर्ष 2021-22 में स्वीकृत बस स्टेण्ड से शमसान घाट तक आरसीसी नाली निर्माण लागत 18.88 लाख एडवांस 7.50 लाख कार्य अप्रारंभ सहित वर्ष 2021-22 में वरुण घर से गेराव मार्ग तक आरसीसी नाली निर्माण लागत 19.80 लाख एडवांस 8 लाख रुपए और कार्य अप्रारंभ शामिल है। कार्यों की कुल लागत 70.68 लाख और एडवांस 28.30 लाख रूपए है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क