*breaking news:- 2 लाख 69 हजार रु का गबन करने के आरोपी को पुलिस ने किया…- भारत संपर्क

0
*breaking news:- 2 लाख 69 हजार रु का गबन करने के आरोपी को पुलिस ने किया…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। दिनांक 12.04.2025 को स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस लिमिटेड बगीचा के मैनेजर नरेन्द्र साहू ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके शाखा के कर्मचारी सूरज कुमार भारती एवं उसका एक साथी के द्वारा फायनेंस कंपनी का रू. 2,69,051 /- (दो लाख उनसठ हजार इन्क्यावन) रू. गबन करना पाये जाने पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️विवेचना दौरान पाया गया कि आरोपी सूरज कुमार भारती फायनेंस कंपनी का लोन सेक्सन का कार्य देखता था एवं हितग्राहियों से प्राप्त लोन ईएमआई राशि को कैश एवं फोन पे के माध्यम से एकत्रित करता था। क्षेत्र की विभिन्न महिला हितग्राहियों के जमा राशि को लोन का किस्त नहीं पटाने से उनके द्वारा पूर्व में लिखित शिकायत की गई थी, इस संबंध में फायनेंस कंपनी द्वारा जाॅंच भी कराया गया था। सूरज कुमार भारती एवं उसके साथी द्वारा हितग्राहियों से लोन का रकम प्राप्त कर बैंक के खाता में जमा नहीं कर मिलीभगत कर कुल रू. 2,69,051 /- (दो लाख उनसठ हजार इन्क्यावन) रू. गबन करना पाया गया है। आरोपीगण गिरफ्तार होने के भय से फरार हो गया।
➡️SSP जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा उक्त फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। टीम द्वारा उक्त आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, इसी दौरान मुखबीर एवं सायबर सेल से आरोपी सूरज कुमार भारती के विश्रामपुर में छिपे होने की जानकारी मिली, टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर उसे अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में सूरज कुमार भारती ने अपने साथी के साथ मिलकर उक्त गबन को करना स्वीकार किया है एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं ठगी का रकम 05 हजार रू. को जप्त किया गया है। प्रकरण में एक सहआरोपी फरार है, लगातार पतासाजी की जा रही है।
➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक संतलाल आयाम, आर. 685 मुकेश पाण्डेय, आर. 747 उमेश भारद्वाज, सै. बली रवि का योगदान रहा है।
➡️ SSP जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है :-“उक्त गबन के आरोपियों की पुलिस द्वारा सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी, 01 आरोपी सूरज कुमार भारती को विश्रामपुर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, दूसरा फरार आरोपी भी जल्द गिरफ्त में होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP में 11 IPS अफसरों का तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमा… – भारत संपर्क| ‘साहब 16 सुअर चोरी हो गए’… थाने लेकर पहुंचा शिकायत, कहा- 2 लाख रुपए है…| Viral: बाली से कम नहीं ये जादूगर! देखिए कैसे छीन ली बॉडीबिल्डर की ताकत| मुख्यमंत्री विष्णु के सुशासन में लोगों को मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| विराट कोहली ने अपने ही फैंस को क्यों किया ट्रोल, समझाई 18 नंबर की थ्योरी, आ… – भारत संपर्क