ब्रेकिंग न्यूज़…….एसईसीएल दीपिका खदान क्षेत्र अंतर्गत…- भारत संपर्क

0

ब्रेकिंग न्यूज़…….एसईसीएल दीपिका खदान क्षेत्र अंतर्गत सीबीआई ने मारा छापा

कोरबा। जिला अंतर्गत साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) दीपका क्षेत्र में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्थानीय निवासियों के घरों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई एसईसीएल प्रभावित खदान क्षेत्र में मुआवजा वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों के आधार पर की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने दीपका निवासी राजेश जायसवाल और हरदीबाजार निवासी श्यामू जायसवाल के घरों पर छापा मारा और दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की। जानकारों की माने तो मुआवजा वितरण में अनियमितताओं के आरोप में जांच के लिए सीबीआई ने यह कदम उठाया है। एसईसीएल द्वारा खदान क्षेत्र से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाना था। लेकिन इसमें कई गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आईं। आरोप है कि प्रभावित परिवारों को सही मुआवजा नहीं मिला। जबकि कुछ अपात्र लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। सीबीआई के अधिकारी कड़ी सुरक्षा के बीच जांच कर रहे हैं और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का माहौल है।बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज जब्त किए जाने की उम्मीद हैं। स्थानीय निवासियों में हलचल मच गई है और सभी की नजरें इस जांच के निष्कर्षों पर टिकी हुई हैं। फिलहाल सीबीआई के अधिकारियों ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शराबियों को पकड़ने का अजब तरीका! सड़क पर चूना से पुलिस ने बनाई लाइन, फिर यु… – भारत संपर्क| Punjab Police Constable Result 2024: पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का…| Pushpa 2 Trailer Launch : वो 6 कारण, जो साउथ वालों को नॉर्थ इंडिया आने पर मजबूर… – भारत संपर्क| टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार बने कप्तान, रिंकू सिंह को बड़ा झट… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय आज चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे – भारत संपर्क न्यूज़ …