*Breking jashpur:-आकाशीय बिजली से दो मवेशी की घटना स्थल पर मौत,आंधी-अंधड़ के…- भारत संपर्क

जशपुरनगर:-कल शाम जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बुटंगा ग्राम पंचायत क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ खूब आंधी अंधड़ ने जमकर तबाही मचाई.इसके साथ ही आकाशीय बिजली के चमक गरज के साथ बज्रपात के घटना हुई इस घटना में सराई पेड़ के नीचे आश्रय ले रहे दो मवेशी इसके चपेट में आ गये जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में ही बता दिया था कि जशपुर जिले में 21 मार्च और 22 मार्च को आंधी अंधड़ के साथ बिजली पानी की संभावना है.विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूरे जिले भर में आंधी अंधड़ ने तबाही मचाई है.जगह-जगह पेड़ टूटकर रास्तों में बिखरे है तो वहीं अन्य नुकशान भी हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार को लगभग 3 बजे की बताई जा रही है, तेज आंधी पानी के साथ 1 मवेसी संदीप एक्का पिता थेडोर एक्का की बताई जा रही है वही दूसरी मवेसी जेरोम एक्का की बताई जा रही है।