*Breking jashpur:-कलेक्टर हुए शख्त,एसडीएम कार्यालय बगीचा और तहसील कार्यालय…- भारत संपर्क
जशपुरनगर 29 फरवरी 2024/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसील कार्यालय के ऑनलाईन प्रकरणों, आदेशों, पेशी तिथियों को अद्यतन नहीं करने पर एसडीएम कार्यालय बगीचा के सहायक ग्रेड-02 एवं रीडर श्री ओमशंकर, तहसील कार्यालय बगीचा के सहायक ग्रेड-03 एवं रीडर श्री इलियाजर राम, तहसील कार्यालय कांसाबेल के सहायक ग्रेड-02 एवं रीडर श्री लालजीत कुर्रे एवं तहसील कार्यालय बागबहार के सहायक ग्रेड-02 एवं रीडर श्री दुर्बादल प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर ने विगत दिवस 27 फरवरी 2024 आयोजित समय-सीमा बैठक में न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा और तहसील कार्यालय बगीचा, कांसाबेल, एवं बागबहार के ऑनलाईन प्रकरणों, आदेशों, पेशी तिथियों को संबंधित रीडर के द्वारा अद्यतन नहीं किया जाना पाया गया। इस प्रकार रीडर के उक्त कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही का घोतक है। जो कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 व 07 के विपरीत है।
रीडरों के उक्त कृत्य के लिए क्यों न उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाय नोटिस करते हुए कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों में से ऐसे प्रकरण जिसमें पेशी तारीख की जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है को शून्य करते हुए 01 मार्च 2024 तक स्पष्टीकरण समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। नियत समयावधि में समाधानकारक जवाब प्राप्त नहीं होने पर रीडरों के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।