**Breking jashpur:-गम्हरिया के पंचायत सचिव सस्पेंड,जिला पंचायत सीईओ की…- भारत संपर्क

0
**Breking jashpur:-गम्हरिया के पंचायत सचिव सस्पेंड,जिला पंचायत सीईओ की…- भारत संपर्क

 

 

जशपुरनगर 26 फरवरी 2024/जिला पंचायत जशपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार ने जनपद पंचायत जशपुर के गम्हरिया ग्राम पंचायत सचिव श्री सुरेन्द्र राम भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय जशपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार द्वारा 24 फवरी 2024 को लिये गये समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत जशपुर के पंचायत सचिव ग्राम गम्हरिया सुरेन्द्र राम भगत के प्रतिवेदन 24 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) विश्वकर्मा, महतारी वन्दन आयुष्मान कार्ड मनरेगा व अन्य शासकीय योजनांतर्गत प्रगति लाये जाने हेतु समीक्षा बैठक आहूत की गई थी, जिसमें बगैर पूर्व सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहे। जिससे उक्त योजनांतर्गत प्रगति की समीक्षा नहीं हो पाई। इनके द्वारा बार-बार उच्चाधिकारियों के आदेशों, निर्देशों का अवहेलना किया जा रहा है। इस प्रकार श्री भगत द्वारा ग्राम पंचायत सचिव द्वारा शासन के महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतना एवं उच्चाधिकारियों के समय-समय पर दिये गये आदेशों, निर्देशों का अवहेलना किया गया है, जो छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 03 तथा छ0ग0 ग्राम पंचायत (सचिव की शक्तियां तथा कृत्य) नियम, 1999 के नियम 3 एवं 4 के विपरीत है। इस हेतु ग्राम पंचायत सचिव गम्हरिया श्री सुरेन्द्र राम भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क| गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क| दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …