*Breking jashpur:-स्वयं को डिप्टी कलेक्टर होने का धौंस दिखाकर महिला…- भारत संपर्क

0
*Breking jashpur:-स्वयं को डिप्टी कलेक्टर होने का धौंस दिखाकर महिला…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर:-खुद को डिप्टी कलेक्टर बताकर महिला प्राचार्य से बदसलूकी करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.आरोपी रवि शंकर मिश्रा के विरुद्ध धारा 394,506,34,भादवी 3(1)(द)3(2)(V,क) एसटी/एससी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध था.मामले में सहआरोपी महिला को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.04.2023 को सिटी कोतवाली अंतर्गत एक स्कूल की महिला प्राचार्य ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक के लगभग 11ः00 बजे अपने विद्यालय में शिक्षकों की मीटिंग ले रही थी, उसी दौरान उसी स्कूल की एक शिक्षिका एवं उसका साथी रवि शंकर मिश्रा विद्यालय के मीटिंग हाॅल में आकर जो अपने आपको डिप्टी कलेक्टर होने का परिचय देते हुये किसी बात को लेकर महिला प्राचार्य से विवाद कर अमर्यादित व्यवहार एवं जान से मारने की धमकी दिया, इस कृत्य में रवि शंकर मिश्रा के साथ रही साथी शिक्षिका भी साथ दे रही थी। प्रार्थिया को अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना जानते हुये भी आरोपियों के द्वारा उक्त घटना को घटित किया गया। प्रार्थिया की लिखित रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना जशपुर में धारा 294, 506, 34 भा.द.वि. 3(1)(द) 3(2)(V, क) एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दोनों आरोपी घटना दिनांक से फरार थे।

प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपिया महिला शिक्षिका को दिनांक 18.01.2024 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। प्रकरण का दूसरा आरोपी रवि शंकर मिश्रा फरार था, जिसकी लगातार पुलिस टीम के द्वारा उसके सभी संभावित स्थान एवं मूल निवास में दबिश देकर पतासाजी की जा रही थी। मुखबीर एवं सायबर सेल द्वारा उक्त आरोपी के रायपुर में होने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर रायपुर से उक्त आरोपी को अभिरक्षा में लेकर जशपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी रवि शंकर मिश्रा उम्र 37 साल निवासी रूकारोड़ सालिनी हाॅस्टिपल के पास ओरमांझी जिला रांची (झारखंड) को दिनांक 23.02.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उप पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर परमा, निरीक्षक रविशंकर तिवारी, स.उ.नि. दिलबंधन भगत, आर. 217 बसंत खुटिया, आर. श्रीराम का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दर-दर की खाई ठोकरें, कारपेंटर की बेटी को स्मृति मंधाना से मिली डेब्यू कैप, … – भारत संपर्क| महतारी वंदन योजना – नारी सशक्तिकरण की नयी मिसाल – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारत-US संबंध बेहद खास’, अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद बोले जयशंकर – भारत संपर्क| रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता; चोरी के सोेने की बिस्किट, अंगूठी और चांदी बरामद,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शादी तय हुई तो एक्स बॉयफ्रेंड हुआ नाराज, रिश्ता तुड़वाने के लिए कर दी ऐसी श… – भारत संपर्क