तेज आंधी बारिश के कारण प्रदर्शनकारियो पर गिरी ईंट की दीवार,…- भारत संपर्क

0
तेज आंधी बारिश के कारण प्रदर्शनकारियो पर गिरी ईंट की दीवार,…- भारत संपर्क

कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पथर्रा में महावीर कोल वाशरी के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर तेज बारिश और आंधी तूफान के चलते ईंट की दीवार गिर गई। मौसम का रुख बदलने के बाद यहां अचानक तेज आंधी चलने लगी और साथ ही तेज बारिश भी हुई, जिससे धरना स्थल पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया । वही ईट की दीवार गिरने से पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद थे जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और भीड़ को नियंत्रित किया। इस दुर्घटना में पथर्रा निवासी आलोक गोस्वामी, अनुराग गोस्वामी, खड़गनी निवासी बजरहा केवट, कमल गोड़ और शंकर यादव को चोट लगी है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का आंदोलन 1 को- भारत संपर्क