22 करोड़ से बनाया पुल, एप्रोच रोड नहीं होने से परेशानी,…- भारत संपर्क
22 करोड़ से बनाया पुल, एप्रोच रोड नहीं होने से परेशानी, झोराघाट में हसदेव नदी पर बनाया गया है पुल
कोरबा। ग्रामीणों की मांग पर लगभग 4 साल पहले झोराघाट में हसदेव नदी पर 22 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। पिछले साल यह पुल बनकर तैयार हुआ लेकिन 40 मीटर लंबी इस पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड नहीं बना। जिससे लोगों को आवागमन को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए नगर पंचायत छुरी के करीब ग्राम झोराघाट में हसदेव नदी पर 22 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया गया है लेकिन इसके दोनों ओर एप्रोच रोड नहीं बना, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। एप्रोच रोड के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन अभी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। यह पुल एक तरफ अजगरबहार तहसील के गांव कोडिय़ाघाट और दूसरी तरफ कटघोरा तहसील के गांव गढ़तरहा को आपस में जोड़ता है। लेकिन अभी तक पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड का निर्माण नहीं हुआ है। बताया जाता है कि पुल से झोराघाट गढ़तरहा तक कुछ निजी जमीन पड़ रही है इसमें 4-5 बड़े पेड़ हैं। एप्रोच रोड बनाने के लिए इस जमीन का अधिग्रहण किया जाना है और पेड़ों की कटाई के बदले किसानों को मुआवजा मिलना है लेकिन अभी तक जिला प्रशासन ने गढ़तरहा एप्रोच रोड के लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं है और न ही मुआवजा दिया है। इससे गांव के लोग नाराज हैं और अपनी निजी जमीन पर एप्रोच रोड बनाने का विरोध कर रहे हैं, जबकि प्रशासन की ओर से ग्राम कोडिय़ाघाट से पुल तक के लिए एप्रोच रोड निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व की सरकार में उन्होंने अपनी समस्या को लेकर तत्कालीन विभागीय मंत्री से मुलाकात की थी। उन्होंने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था। उनके निर्देश पर जमीन अधिग्रहण के लिए गांव में राजस्व विभाग की ओर से शिविर लगाई गई थी। प्रक्रिया आगे भी बढ़ी लेकिन अंजाम तक नहीं पहुंची।