बृजभूषण शरण सिंह को पॉक्सो केस में बड़ी राहत, पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को को… – भारत संपर्क

0
बृजभूषण शरण सिंह को पॉक्सो केस में बड़ी राहत, पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को को… – भारत संपर्क

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह
पूर्व WFI अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पॉक्सो मामले में कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली है. कोर्ट के इस फैसले के बाद पॉक्सो मामले की कार्यवाही खत्म मानी जाएगी. इसे लेकर बृजभूषण सिंह के विधायक बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने एक पोस्ट में लिखा, हमने एक झूठे और मनगढ़ंत मामले में न्यायिक विजय प्राप्त की है. प्रत्येक तथ्यहीन आरोप अब न्याय के कठघरे में धराशायी हो रहा है. यह सत्य की जीत है और यह जीत आगे भी कायम रहेगी.
बता दें कि पुलिस ने 2023 में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी. इसी साल अगस्त महीने में नाबालिग पहलवान ने कोर्ट को बताया था कि वो दिल्ली दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट है. वो क्लोजर रिपोर्ट के विरोध में नहीं है. इसी पर पुलिस ने नाबालिग से संबंधित केस को रद्द करने की मांग करते हुए क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी. नाबालिग के पिता ने कहा था कि बृजभूषण के खिलाफ कथित अन्याय का बदला लेने के लिए उन्होंने यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दी थी.

बीते साल कोर्ट ने जारी किया था नोटिस

इससे पहले बीते साल सितंबर महीने में महिला पहलवानों से जुड़े कथित यौन शाषण मामलों को लेकर बृजभूषण सिंह के अपने खिलाफ दर्ज यौन शोषण के मामले को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर कोर्ट ने नोटिस जारी किया था.ये नोटिस दिल्ली हाई कोर्ट ने तब जारी किया जब बृजभूषण ने अपने खिलाफ दायर आरोप पत्र को रद्द करने को लेकर याचिका दायर की थी.

बृजभूषण ने की थी चार्जशीट रद्द करने की मांग

वहीं, बृजभूषण ने पुलिस की चार्जशीट पर दखल देते हुए महिला पहलवानों के आरोपों पर दाखिल की गई चार्जशीट को रद्द करने की मांग की थी, जिसकी सुनवाई में कोर्ट ने नोटिस जारी किया था. इससे पहले बीते साल 29 अगस्त को कोर्ट ने सुनवाई में बृजभूषण को देरी से आने के पर सवाल उठाए थे.
बीते साल बृजभूषण ने कांग्रेस पर लगाया था ये आरोप

बृजभूषण मामले को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा था. महिला पहलवानों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. खुद पर लगे आरोपों को लेकर बीते साल बृजभूषण ने एक बयान दिया था, जिसे लेकर सियासी गलियारों में जमकर घमासान भी मचा था.बृजभूषण सिंह ने कहा था, कांग्रेस ने WFI पर कंट्रोल और बीजेपी पर हमले की साजिश में पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया.
ये हमला पूर्व सांसद ने तब किया था जबपहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इन दोनों के कांग्रेस में शामिल होने के ठीक एक दिन बाद सिंह ने कहा कि 2012 के भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा को हराया था, इसलिए वो उनसे रंजिश रखते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ये टीम इस तरह का काम करती रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 30 लीटर महुआ शराब जब्त — भारत संपर्क| Awarapan 2 Update: इमरान हाशमी की 18 साल पुरानी फिल्म का बनेगा सीक्वल, ‘बैड्स ऑफ… – भारत संपर्क