दिवाली पर घर लाएं नया स्मार्ट टीवी, मिलेगा छप्परफाड़ डिस्काउंट – भारत संपर्क

0
दिवाली पर घर लाएं नया स्मार्ट टीवी, मिलेगा छप्परफाड़ डिस्काउंट – भारत संपर्क
दिवाली पर घर लाएं नया स्मार्ट टीवी, मिलेगा छप्परफाड़ डिस्काउंट

स्‍मार्ट टीवी

Diwali Sale: दिवाली पर ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन पर जबरदस्त सेल चल रही है, दिवाली के मौके पर यहां सभी लिस्ट प्रोडक्ट्स पर आकर्षक छूट दी जा रही है. अगर आप इस दिवाली नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें फ्लिपकार्ट पर Blaupunkt के स्मार्ट टीवी पर छप्पर फाड़ डिस्काउंट मिलेगा.

Blaupunkt के स्मार्ट और QLED टीवी की रेंज पर कम कीमतों के साथ-साथ चुनिंदा एंड्रॉइड टीवी मॉडल्स पर 3-महीने का मुफ्त OTT प्ले सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें SonyLIV, ZEE5 और 25 अन्य ऐप्स शामिल हैं.

फ्लिपकार्ट सेल में मिलेंगे ये स्मार्ट टीवी

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में आपने स्मार्ट टीवी को Blaupunkt के टीवी से अपग्रेड करने का एक शानदार मौका है. 32-इंच LED स्मार्ट टीवी की कीमत ₹9,999 से शुरू होती है और 75-इंच QLED टीवी की कीमत ₹77,999 तक जाती है. बीच के मॉडल्स जैसे 43-इंच LED स्मार्ट टीवी ₹16,999 और 55-इंच QLED टीवी ₹31,999 की कीमत पर खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

सेल में मिलेंगे ये ऑफर

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में नो-कॉस्ट EMI, UPI ऑफ़र, और एक्सचेंज डील्स जैसी कई पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध हैं. HDFC बैंक, SBI बैंक, ICICI बैंक, Axis बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों को क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा, SBI कार्ड पर पूरे सेल के दौरान 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी उपलब्ध होगा.

स्मार्ट टीवी की खासियत

Blaupunkt का QLED टीवी लाइनअप 4K अल्ट्रा एचडी रेजोल्यूशन के साथ HDR10+ तकनीक प्रदान करता है, जो चमकीले रंग और स्पष्ट डिटेल्स देता है. इन टीवी का स्लिम, बेज़ल-फ्री डिज़ाइन एक इमर्सिव और मॉडर्न देखने का अनुभव प्रदान करता है. इन-बिल्ट गूगल टीवी से आप स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म और ऐप्स तक आसानी से पहुंच सकते हैं, वहीं DTS ट्रू सराउंड के साथ स्टीरियो बॉक्स स्पीकर्स शीर्ष स्तर की ऑडियो क्वालिटी का वादा करते हैं, जिससे आपको एक संपूर्ण होम थिएटर अनुभव मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट किया गया था, हार्दिक पंड्या ने दुनिया को ब… – भारत संपर्क| पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोश… – भारत संपर्क| जीजा का इंतकाम! युवक ने साली से किया था रेप, घर बुलाकर काटा आरोपी का…| धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क