रूस यूक्रेन युद्ध में ‘चौधरी’ बन रहा ब्रिटेन, आखिर चाहता क्या है? | Britain interfare… – भारत संपर्क

0
रूस यूक्रेन युद्ध में ‘चौधरी’ बन रहा ब्रिटेन, आखिर चाहता क्या है? | Britain interfare… – भारत संपर्क
रूस-यूक्रेन युद्ध में 'चौधरी' बन रहा ब्रिटेन, आखिर चाहता क्या है?

रूस-यूक्रेन जंग में ब्र‍िटेन लगातार चौधरी बन रहा है.

दुनिया में जंग कहीं भी हो, अमेरिका उसमें टांग अड़ाने के लिए जाना जाता है. दुनिया के अलग-अलग मोर्चों पर चल रही जंग में कहीं न कहीं ये नजर आता है. हालांकि रूस-यूक्रेन युद्ध में ऐसा पहली बार है जब अमेरिका बैक सीट पर पहुंच गया है. यहां ब्रिटेन लगातार फ्रंटफुट पर खेल रहा है. पुतिन की धमकियों को नजर अंदाज कर ब्रिटेन पिछले दो साल से अधिक समय समय से चल रही जंग का नया ‘चौधरी’ बनता नजर आ रहा है.

रूस-यूक्रेन युद्ध में ब्रिटेन पूरी तरह से यूक्रेन का साथ देने का संकल्प दोहरा चुका है. पिछले दिनों जब युद्ध के दो साल पूरे हुए थे तो प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सार्वजनिक तौर पर ये ऐलान किया था कि ब्रिटेन यूक्रेन के लिए वो सब करेगा जो उसके लिए जरूरी है. ब्रिटेन के एक नेता ने तो यहां तक कह दिया था कि पुतिन की कायरता और बर्बरता ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी. तमाम नाराजगियों के बीच ब्रिटेन लगातार रूस से पंगा ले रहा है. आइए समझते हैं क्यों?

पुतिन की मंशा पर पानी फेर रहा ब्रिटेन

पुतिन ने चीन दौरे पर जाने से पहले अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा है कि वह यूक्रेन के साथ स्थायी शांति चाहते हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि वह यूक्रेन से बातचीत के लिए तो तैयार हैं, लेकिन इस शर्त पर कि बातचीत में रूस के हितों को प्राथमिकता दी जाए और युद्ध में शामिल सभी देशों के हित की बात हो. यूक्रेन की इस पर प्रतिक्रिया आती उससे पहले ही ब्रिटेन के रक्षा सचिव ने एक बार फिर इस बात का ऐलान कर दिया कि रूस और यूक्रेन के बीच समझौते की कोई उम्मीद नहीं है, तब तक जब तक कि बातचीत में रूस के हितों का ध्यान रखा जाएगा.

आखिर क्या चाहता है ब्रिटेन?

रूस-यूक्रेन युद्ध में ब्रिटेन की लगातार बढ़ रही दिलचस्पी ने कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. ब्रिटेन का कहना यह है कि वह इस युद्ध में किसी भी तरह से रूस की जीत नहीं चाहता, क्योंकि यदि रूस जीता तो कई और देशों की संप्रभुता पर खतरा बढ़ जाएगा. इसीलिए वह यूक्रेन के लिए वो सब करने को तैयार है जो उसके लिए जरूरी है. हालांकि रूस का मानना इससे अलग है. रूस का कहना है कि ब्रिटेन यूक्रेन को लगातार सपोर्ट इसलिए कर रहा है, क्योंकि उसकी चाहत नाटो का सबसे ताकतवर देश बनने की है, जो खिताब अभी तक अमेरिका के पास है.

हथियार भी बड़ी वजह

ब्रिटेन द्वारा यूके का बेतहाशा समर्थन करने के पीछे हथियारों की डील भी बड़ी वजह है. दरअसल दुनिया में हथियारों की खरीद फरोख्त पर नजर रखने वाली संस्था Sipri की एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि यूके से हथियार खरीदने वालों में यूक्रेन तीसरे नंबर पर है. खास बात ये है कि रूस से जंग शुरू होने से पहले भी यूक्रेन ब्रिटेन से हथियार खरीदने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश था. Sipri की यह रिपोर्ट 2019 से लेकर 2023 तक रक्षा क्षेत्र में हुए सौदों पर आधारित है.

खुद को ताकतवर सिद्ध करना

ब्रिटेन का रूस यूक्रेन जंग में खुलकर कूदने का एक कारण खुद को ताकतवर सिद्ध करना भी है. दरअसल रूस और ब्रिटेन में लगातार यूक्रेन को लेकर जुबानी जंग छिड़ी है. खासतौर से रूस लगातार इस बात की धमकी दे रहा है कि अगर ब्रिटेन ने सैन्य सहायता भेजी तो इसका सीधा सा मतलब युद्ध होगा. माना जा रहा है कि यदि मॉस्को की धमकियों के बीच अगर यूक्रेन का साथ छोड़ा तो वह कमजोर सिद्ध हो जाएगा.

ब्रिटेन के राजदूत को तलब कर चुका है रूस

रूस ने हाल ही ब्रिटेन के राजदूत को तलब किया गया था. रूस ने ये कब ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड कैमरून के उस बयान के बाद उठाया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूक्रेन के पास ब्रिटिश हथियारों से रूस पर हमला करने का अधिकार है. इसके बाद मॉस्को ने ब्रिटिश राजपूत निगेल केसी को तलब किया था. अब ब्रिटेन के रक्षा सचिव ने एक बार फिर ये कहा है कि यूक्रेन के पास लंदन से मिले हथियारों को प्रयोग करने का अधिकार है. ब्रिटेन के रक्षा सचिव ग्रांड शाप्स ने ये भी कहा है कि लंदन क्रीमिया को यूक्रेन का अभिन्न अंग मानता है, भले ही रूस ने जनमत संग्रह से उसे रूस में मिला लिया हो.

अमेरिकी विदेश मंत्री कीव दौरे पर

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस समय कीव दौरे पर हैं, पुतिन के चीन दौरे से पहले यूएस विदेश मंत्री का यह दौरान काफी अहम माना जा रहा है. खास बात ये है कि अमेरिका ने इस दौरे को पूरी तरह गुप्त रखा. इसका उदारहण ब्लिंकन का ट्रेन से पहुंचना रहा. वह पौलेंड के रास्ते यूक्रेन ट्रेन से पहुंचे. इसके बाद वह यूक्रेन के एक गेस्ट हाउस में गिटार बजाते भी नजर आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूर्यकुमार यादव छोड़िए, UAE के कप्तान ने भी पाकिस्तान को दिया बड़ा पैगाम, ट… – भारत संपर्क| Viral Video: लड़की छत पर बना रही थी रील पर कैमरे रिकॉर्ड हुआ अलग ही सीन, लोग बोले- और…| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक चार्ली कर्क का निधन, यूटा में संबोधन के दौरान… – भारत संपर्क| Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …