Britain pm rishi sunak announced general elections date in july instead of december… – भारत संपर्क

0
Britain pm rishi sunak announced general elections date in july instead of december… – भारत संपर्क

Britain General Elections 2024 Date Announced: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि ऑफिशियली किंग चार्ल्स III को सूचित करने के बाद संसद जल्द ही भंग कर दी जाएगी. 44 (चौवालीस) साल के नेता ऋषि सुनक ने ब्रिटिश मतदाताओं के सामने अपना रिकॉर्ड पेश किया, जो जल्द ही बैलेट बॉक्स में अपना फैसला सुनाएंगे. उन्होंने कहा, मैं आपको जितना हो सके सबसे मजबूत सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करूंगा. यह मेरा आपसे वादा है. अब ब्रिटेन के लिए अपना भविष्य चुनने का समय आ गया है. यह अनाउंसमेंट तब हुई है, जब ज्यादातर ओपिनियन पोल में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी को आम चुनाव में हार का अनुमान लगाया गया है. हाल ही में हुए उप चुनाव और लोकल इलेक्शन में जीत के बाद विपक्षी लेबर पार्टी मजबूत बढ़त बनाए हुए है. बतौर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक चुनाव में पहली बार वोटर्स के सामने जाएंगे. देखें वीडियो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिवार से नाराज होकर लखनऊ से दिल्ली पहुंची युवती, पुलिस ने लगा लिया पता… … – भारत संपर्क| पहले लगाया गले, फिर कंधे पर किया किस… वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी…| बिना CIBIL स्कोर भी इन लोगों को मिल सकता है लोन! ये है नियम- भारत संपर्क| ‘सिर्फ एक हफ्ता…’ चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा, इस वजह से… – भारत संपर्क| Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…