Britain pm rishi sunak announced general elections date in july instead of december… – भारत संपर्क

Britain General Elections 2024 Date Announced: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि ऑफिशियली किंग चार्ल्स III को सूचित करने के बाद संसद जल्द ही भंग कर दी जाएगी. 44 (चौवालीस) साल के नेता ऋषि सुनक ने ब्रिटिश मतदाताओं के सामने अपना रिकॉर्ड पेश किया, जो जल्द ही बैलेट बॉक्स में अपना फैसला सुनाएंगे. उन्होंने कहा, मैं आपको जितना हो सके सबसे मजबूत सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करूंगा. यह मेरा आपसे वादा है. अब ब्रिटेन के लिए अपना भविष्य चुनने का समय आ गया है. यह अनाउंसमेंट तब हुई है, जब ज्यादातर ओपिनियन पोल में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी को आम चुनाव में हार का अनुमान लगाया गया है. हाल ही में हुए उप चुनाव और लोकल इलेक्शन में जीत के बाद विपक्षी लेबर पार्टी मजबूत बढ़त बनाए हुए है. बतौर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक चुनाव में पहली बार वोटर्स के सामने जाएंगे. देखें वीडियो…