ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III को हुआ कैंसर, PM मोदी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की |… – भारत संपर्क

0
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III को हुआ कैंसर, PM मोदी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की |… – भारत संपर्क
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III को हुआ कैंसर, PM मोदी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

किंग चार्ल्स को हुआ कैंसर

ब्रिटेन के शाही परिवार के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. यहां के 75 साल के महाराजा चार्ल्स तृतीय को कैंसर हो गया है. सोमवार 5 फरवरी को इस बात की जानकारी बकिंघम पैलेस ने एक बयान जारी कर दी. बयान में बताया गया है कि किंग चार्ल्स के डायग्नोस्टिक टेस्ट के दौरान कैंसर होने की बात पता चली. हालांकि ये कौन सा कैंसर है और किस स्टेज पर है फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है.

बयान में ये भी बताया गया है कि किंग चार्ल्स के कैंसर का इलाज शुरू कर दिया गया है. और जल्द ही वो ठीक होकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे. फिलहाल डॉक्टरों की तरफ से उन्हें काम काज न करने की सलाह दी है. हालांकि ये कौन सा कैंसर है और किस स्टेज पर है फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है.

पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ रहोने की कामना

प्रिंस चार्ल्स के कैंसर होने की खबर सामने आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही दुनिया के तमाम नेताओं ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की. पीएम सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वो सभी देश वासियों के साथ कामना करते हैं कि प्रिंस चार्ल्स जल्द स्वस्थ हो जाएं.

‘किंग चार्ल्स जल्दी ही स्वस्थ होकर लौंटेगे’

इसके साथ ही बिट्रेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस, बोरिस जॉनसन, टोनी बिलेयर ने भी किंग चार्ल्स के जल्द ठीक होने की कामना की. ऋषि सुनक ने सोशम मीडिया पर लिखा कि किंग चार्ल्स जल्दी ही स्वस्थ होकर लौंटेगे, पूरा देश उनके लिए प्रार्थना कर रहा है. वहीं बोरिस जॉनसन ने कहा कि पूरा देश किंग चार्ल्स के साथ है.

बाइडेन और ट्रंप ने भी की जल्द ठीक होने की कामना

इसके साथ ही अमेरिक के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वो किंग चार्ल्स की सेहत को लेकर चिंतित हैं, और उनसे बात करेंगे. वहीं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि किंग चार्ल्स एख बेहतरीन शख्स हैं और कामना करते हैं कि वो जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| 2 शहर-2 स्कूल और दो छात्रों की हत्या… आरोपी नाबालिगों का क्या होगा, क्या … – भारत संपर्क| खिड़की-दरवाजे का पुल… हॉस्टल में छात्रों ने बनाया, कहा- कमरे तक भरा पानी,…| श्रमिक पंजीयन के लिए 30 रूपए शुल्क निर्धारित, ज्यादा मांगने…- भारत संपर्क| लोक पर्व पोला पर आदर्श युवा मंच द्वारा बैल दौड़ एवं…- भारत संपर्क