ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III को हुआ कैंसर, बकिंघम पैलेस ने की पुष्टि | King Charles… – भारत संपर्क

0
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III को हुआ कैंसर, बकिंघम पैलेस ने की पुष्टि | King Charles… – भारत संपर्क

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III की सेहत को लेकर बकिंघम पैलेस की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है. बकिंघम पैलेस का कहना है कि किंग चार्ल्स को एक प्रकार के कैंसर का पता चला है. यह प्रोस्टेट कैंसर नहीं है, लेकिन हाल ही में बढ़े हुए प्रोस्टेट के इलाज के दौरान इसका पता चला. कैंसर के प्रकार का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन महल के एक बयान के अनुसार किंग ने आज (सोमवार) से नियमित उपचार शुरू किया.

बकिंघम पैलेस से मिली जानकारी के मुताबिक किंग चार्ल्स अपने इलाज के बारे में पूरी तरह से सकारात्मक हैं. फिलहाल उन्होंने अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. उम्मीद है कि अन्य वरिष्ठ राजघराने किंग के इलाज के दौरान उनके साथ खड़े रहेंगे. हालांकि कैंसर के स्टेज की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गलगम पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जवानों का हौसला बढ़ाया – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारतीय जवानों के हर मूवमेंट पर चीन की नजर, ऑनलाइन डिस्काउंट के नाम पर चल रहा… – भारत संपर्क| स्वाद में शानदार चॉकलेट, चमका देगी चेहरे की रंगत, इससे बनने वाले ये 5 फेस मास्क…| *Breaking jashpur:- पत्ता तोड़ने गई अधेड़ महिला पर हाथी ने किया हमला,सूंड से…- भारत संपर्क| भोजपुरी सिनेमा के 5 ऐसे सुपरहिट गाने, जो यूपी-बिहार की शादियों या पार्टी में… – भारत संपर्क