वाइब्रेटर के कंपन से टूटी सेंट्रिंग बल्ली, निर्माणाधीन मकान…- भारत संपर्क

0
वाइब्रेटर के कंपन से टूटी सेंट्रिंग बल्ली, निर्माणाधीन मकान…- भारत संपर्क

कभी-कभी बेहतर करने का प्रयास भी नुकसानदायक साबित होता है, ऐसा ही कुछ हुआ बिलासपुर के इंडस्ट्रीयल एरिया में, जहां ब्राइब्रेटर के इस्तेमाल की वजह से निर्माणाधीन छत ढलाई के दौरान भर भरा कर गिर गई। इस हादसे में चार मजदूर मलबे के नीचे दब गए, जिन्हें गंभीर चोट आई है।

सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर -ए में सांई बैग्स उद्योग के लिए भवन का निर्माण कराया जा रहा है। पहली मंजिल की ढलाई के दौरान कंक्रीट मिक्सर के बेहतर सेटिंग के लिए मिस्त्री ब्राईब्रेटर चला रहे थे। अचानक वाइब्रेटर के कंपन से सेंटरिंग प्लेट के नीचे मौजूद बल्ली टूट गई और पूरी छत सेंटरिंग छड समेत भर भरा कर नीचे गिर गई। छत के इस तरह से ढह जाने से कई मजदूर दब गए। लोहे की जाली के कारण कुछ मजदूर बीच में ही अटक गए। किसी तरह से मजदूरों को बाहर निकाला गया, जिनमें से चार मजदूरों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल मजदूरों में राजकुमारी, मोनू ध्रुव ,अशोक साहू और दुर्गेश साहू शामिल है।

इधर सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मजदूरों का बयान लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि इस पूरे कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज किया गया है, इसलिए ठेकेदार और मकान मालिक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। दरअसल सेंटरिंग लगाने के दौरान कमजोर बिल्लियों का इस्तेमाल किया गया। मजदूर ऊंचे स्थान पर काम कर रहे थे लेकिन उनके पास किसी तरह के सुरक्षा उपकरण नहीं थे, जिस कारण से उन्हें यह चोट लगी। इस मामले में जांच की जा रही है।


Post Views: 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल हमारा देश छीन रहा… ईरान के बाद इस खूबसूरत देश का नेतन्याहू पर आरोप – भारत संपर्क| देश के छोटे शहरों में भी तेजी से फैल रहा क्रिप्टो का…- भारत संपर्क| ईरकभट्टी के बच्चों की आँखों में लौटी चमक, बंद स्कूल में फिर…- भारत संपर्क| Monsoon Travel: दिल्ली से 100 किलोमीटर के दायरे में मौजूद ये झीलें मानसून में…| Viral Video: झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5…